ETV Bharat / state

किराड़ी: अज्ञात बदमाशों ने किया युवक पर हमला, हालत गंभीर - kirari youth attacked

दिल्ली के किराड़ी के गौरव नगर इलाके में 30 जून को अज्ञात बदमाशों ने एक स्कूटी सवार युवक पर हमला कर दिया. युवक को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक की हालत गंभीर है. पुलिस को मामले की सूचना दी गई है.

unknown crooks attacked youth at gaurav nagar
युवक पर अज्ञात बदमाशों ने किया हमला
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 8:27 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के किराड़ी स्थित गौरव नगर इलाके में एक स्कूटी सवार युवक पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया. युवक को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती किया गया है, उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

युवक पर अज्ञात बदमाशों ने किया हमला

मौके पर फरार हुए बदमाश

इलाके के निवासी अशोक कुमार ने बताया कि विनोद जब 30 जून की शाम को अपनी स्कूटी से आ रहा था तो कुछ अज्ञात बदमाशों ने उस पर हमला किया था. हमला कर बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं विनोद के पिता घर पर नहीं थे तो उसकी मां मौके पर पहुंचकर अपने बेटे को किराड़ी के तोमर अस्पताल ले गई. उन्होंने फिर युवक को अंबेडकर अस्पताल भिजवाया. अंबेडकर अस्पताल में विनोद की क्रिटिकल हालत को देखते हुए उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया.

इलाके में शोक का माहौल

विनोद की उम्र 25 साल है. आस पड़ोस के लोगों ने बताया कि युवक पर जिन अज्ञात बदमाशों ने हमला किया था, उनके मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था. इसीलिए कोई बदमाशों को पहचान नहीं पाया. लोगों ने बताया कि विनोद बहुत सीधा लड़का है और किसी से उसकी दुश्मनी नहीं है.

घर का इकलौता बेटा है विनोद

सफदरजंग अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने आईसीयू में युवक को एडमिट कर इलाज चालू कर दिया था. डॉक्टर ने बताया कि विनोद के सर के पीछे वाले हिस्से में बहुत गंभीर चोट आई है. छाती पर भी बहुत गंभीर चोटे हैं, जिसकी वजह से विनोद की हालात बहुत नाजुक बनी हुई है.

पुलिस को दी गई सूचना

आज सुबह विनोद के पिता रामाशंकर को डॉक्टर ने बताया कि विनोद को वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है. विनोद की कंडीशन बहुत खराब है. उसकी बचने की उम्मीद बहुत कम है. उसी वक्त रामाशंकर ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी. परिवार का कहना है कि जिस दिन विनोद पर बदमाशों ने हमला किया था. उस दिन से ही परिवार सदमे में था. इसलिए पुलिस को सूचना नहीं दे पाए.

कार्रवाई की मांग की

विनोद के पिता का कहना है कि पास के सीसीटीवी कैमरे पर ये पूरी वारदात कैद हुई है. ऐसे में वे पुलिस से जल्द कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं और बदमाशों को गिरफ्तार कर अपने बेटे को इंसाफ दिलाने की गुहार पुलिस से लगा रहे हैं.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के किराड़ी स्थित गौरव नगर इलाके में एक स्कूटी सवार युवक पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया. युवक को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती किया गया है, उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

युवक पर अज्ञात बदमाशों ने किया हमला

मौके पर फरार हुए बदमाश

इलाके के निवासी अशोक कुमार ने बताया कि विनोद जब 30 जून की शाम को अपनी स्कूटी से आ रहा था तो कुछ अज्ञात बदमाशों ने उस पर हमला किया था. हमला कर बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं विनोद के पिता घर पर नहीं थे तो उसकी मां मौके पर पहुंचकर अपने बेटे को किराड़ी के तोमर अस्पताल ले गई. उन्होंने फिर युवक को अंबेडकर अस्पताल भिजवाया. अंबेडकर अस्पताल में विनोद की क्रिटिकल हालत को देखते हुए उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया.

इलाके में शोक का माहौल

विनोद की उम्र 25 साल है. आस पड़ोस के लोगों ने बताया कि युवक पर जिन अज्ञात बदमाशों ने हमला किया था, उनके मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था. इसीलिए कोई बदमाशों को पहचान नहीं पाया. लोगों ने बताया कि विनोद बहुत सीधा लड़का है और किसी से उसकी दुश्मनी नहीं है.

घर का इकलौता बेटा है विनोद

सफदरजंग अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने आईसीयू में युवक को एडमिट कर इलाज चालू कर दिया था. डॉक्टर ने बताया कि विनोद के सर के पीछे वाले हिस्से में बहुत गंभीर चोट आई है. छाती पर भी बहुत गंभीर चोटे हैं, जिसकी वजह से विनोद की हालात बहुत नाजुक बनी हुई है.

पुलिस को दी गई सूचना

आज सुबह विनोद के पिता रामाशंकर को डॉक्टर ने बताया कि विनोद को वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है. विनोद की कंडीशन बहुत खराब है. उसकी बचने की उम्मीद बहुत कम है. उसी वक्त रामाशंकर ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी. परिवार का कहना है कि जिस दिन विनोद पर बदमाशों ने हमला किया था. उस दिन से ही परिवार सदमे में था. इसलिए पुलिस को सूचना नहीं दे पाए.

कार्रवाई की मांग की

विनोद के पिता का कहना है कि पास के सीसीटीवी कैमरे पर ये पूरी वारदात कैद हुई है. ऐसे में वे पुलिस से जल्द कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं और बदमाशों को गिरफ्तार कर अपने बेटे को इंसाफ दिलाने की गुहार पुलिस से लगा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.