ETV Bharat / state

राज पार्क: चोरी की बाइक, चाकू और मोबाइल सहित दो युवक गिरफ्तार

दिल्ली की राज पार्क थाना पुलिस ने एंटी स्नैचर ड्राइव के तहत दो युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 2 चाकू, 4 मोबाइल फोन और चोरी की एक बाइक बरामद की है.

Two youths arrested under anti-snatcher drive in Delhi
गिरफ्तार युवक
author img

By

Published : May 18, 2021, 7:08 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन लागू है. इस दौरान जहां एक ओर दिल्ली पुलिस जरूरतमंद लोगों तक हर संभव मदद पहुंचा रही है तो वहीं दूसरी ओर अपराधियों की धरपकड़ के लिए भी मुस्तैद है. इसी फेहरिस्त में बाहरी दिल्ली की राज पार्क थाना पुलिस ने एंटी स्नैचर ड्राइव के तहत दो युवक को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है.

वीडियो न्यूज

साथ ही इनके पास से पुलिस ने 2 चाकू, 4 मोबाइल फोन और 1 चोरी की बाइक बरामद की है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान गुरदीप और कपिल के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: सागर हत्याकांड: सुशील कुमार ने दायर की अग्रिम जमानत याचिका, रोहिणी कोर्ट में सुनवाई आज

जानकारी के अनुसार बाहरी जिला के राज पार्क थाने में तैनात कांस्टेबल जगदीश और कांस्टेबल सुरेंद्र मंगोलपुरी औद्योगिक क्षेत्र फेस 1 से नावरिया पार्क की तरफ जाने वाले रोड पर गश्त कर रहे थे. अचानक एक बाइक पर दो युवक आते दिखे. पुलिस को देखते ही दोनों शख्स यू टर्न ले कर भागने लगे. बस फिर क्या था शक के आधार पर दिल्ली पुलिस के दोनों जवानों ने आरोपियों को पकड़ने के लिए तेजी दिखाई. भागते समय दोनों आरोपी अचानक बाइक फिसलने से सड़क पर गिर गए और समय रहते पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें : सहकर्मी के साथ रिलेशन में थे गेट्स, इस्तीफे के पहले चल रही थी जांच : रिपोर्ट

पुलिस ने दोनों की चेकिंग की तो इनके पास से दो चाकू, 4 मोबाइल फोन बरामद हुए. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी युवक ने बताया की पैसे की तंगी के कारण वो लोगों से मोबाइल छीनते हैं और चोरी के मोबाइल फोन को महंगे दामों पर बेच देते थे. पकड़े गए दोनों आरोपी नांगलोई और सुलतान पूरी के ही बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कीमत बढ़ने के बाद मुंबई में पेट्रोल 99 रुपये प्रति लीटर के पार

बहरहाल अब यह दोनों ही आरोपी दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में हैं. पुलिस इनसे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. लेकिन इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद राज पार्क थाना पुलिस ने कुछ राहत की सांस तो जरूर ली है.

ये भी पढ़ें: सुशील पहलवान को गैंगस्टर से खतरा, हो सकता है जानलेवा हमला

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन लागू है. इस दौरान जहां एक ओर दिल्ली पुलिस जरूरतमंद लोगों तक हर संभव मदद पहुंचा रही है तो वहीं दूसरी ओर अपराधियों की धरपकड़ के लिए भी मुस्तैद है. इसी फेहरिस्त में बाहरी दिल्ली की राज पार्क थाना पुलिस ने एंटी स्नैचर ड्राइव के तहत दो युवक को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है.

वीडियो न्यूज

साथ ही इनके पास से पुलिस ने 2 चाकू, 4 मोबाइल फोन और 1 चोरी की बाइक बरामद की है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान गुरदीप और कपिल के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: सागर हत्याकांड: सुशील कुमार ने दायर की अग्रिम जमानत याचिका, रोहिणी कोर्ट में सुनवाई आज

जानकारी के अनुसार बाहरी जिला के राज पार्क थाने में तैनात कांस्टेबल जगदीश और कांस्टेबल सुरेंद्र मंगोलपुरी औद्योगिक क्षेत्र फेस 1 से नावरिया पार्क की तरफ जाने वाले रोड पर गश्त कर रहे थे. अचानक एक बाइक पर दो युवक आते दिखे. पुलिस को देखते ही दोनों शख्स यू टर्न ले कर भागने लगे. बस फिर क्या था शक के आधार पर दिल्ली पुलिस के दोनों जवानों ने आरोपियों को पकड़ने के लिए तेजी दिखाई. भागते समय दोनों आरोपी अचानक बाइक फिसलने से सड़क पर गिर गए और समय रहते पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें : सहकर्मी के साथ रिलेशन में थे गेट्स, इस्तीफे के पहले चल रही थी जांच : रिपोर्ट

पुलिस ने दोनों की चेकिंग की तो इनके पास से दो चाकू, 4 मोबाइल फोन बरामद हुए. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी युवक ने बताया की पैसे की तंगी के कारण वो लोगों से मोबाइल छीनते हैं और चोरी के मोबाइल फोन को महंगे दामों पर बेच देते थे. पकड़े गए दोनों आरोपी नांगलोई और सुलतान पूरी के ही बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कीमत बढ़ने के बाद मुंबई में पेट्रोल 99 रुपये प्रति लीटर के पार

बहरहाल अब यह दोनों ही आरोपी दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में हैं. पुलिस इनसे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. लेकिन इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद राज पार्क थाना पुलिस ने कुछ राहत की सांस तो जरूर ली है.

ये भी पढ़ें: सुशील पहलवान को गैंगस्टर से खतरा, हो सकता है जानलेवा हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.