नई दिल्ली: राजधानी के उत्तरी जिले की एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने गुरुवार को 2 महिलाओं को गांजे की बड़ी मात्रा के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों महिलाएं ड्रग सप्लायर हैं, जो गांजे को बिजनौर से दिल्ली लाकर और उसे बेचकर जल्द पैसा कमाने की फिराक में थी. पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले में आगे की जांच की जा रही है.
इस पर डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि दिल्ली में बढ़ती नशाखोरी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है. इसी कड़ी में उत्तरी जिले के एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम को जानकारी मिली की दया और गुलशन नाम की दो महिलाएं वजीराबाद इलाके में है, जिनके पास बड़ी मात्रा में गांजा मौजूद है. इसके बाद पुलिस ने रेड मारकर दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से 28.5 किलो गांजा बरामद किया गया.
आरोपी महिलाओं की पहचान मंडावली निवासी गुलशन (32) और वजीराबाद निवासी दया (42) के रूप में की गई है. इनमें से दया के पांच बच्चे हैं और उसका पति नशे का आदि है. पुलिस टीम ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कश्मीरी गेट थाने में मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. पूछताछ में दोनों आरोपी महिलाओं ने बताया कि वह इस गांजे को बिजनौर इलाके से लाती हैं. दिल्ली में अलग-अलग जगह इसकी पुड़िया बनाकर महंगी दरों पर अपने ग्राहकों बेचती हैं, ताकि वे आसानी से ज्यादा पैसा कमा सकें.
वहीं, एक अन्य मामले में कासना थाना पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी करने वाले चार शातिर चोरों को सिरसा कट के पास से गिरफ्तार किया है. चोरों के पास से पुलिस ने दो चोरी की मोटरसाइकिल और एक लैपटॉप भी बरामद किया है. पूछताछ कर इनके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है. दरअसल बीते दिनों कासना थाना क्षेत्र से एक मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी, जिसके संबंध में पीड़ित ने थाने पर आकर पुलिस से शिकायत की थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और घटनास्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज कैमरे को चेक करते हुए जांच शुरू की. इसके बाद कासना पुलिस ने शुक्रवार को सिरसा कट के पास से चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें-रोहिणीः मंदिर में रखी मूर्ति और दान पात्र पर चोरों ने किया हाथ साफ
कासना थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में पुलिस ने जब गहनता से जांच की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को चेक करते हुए साक्ष्य एकत्रित किए तो आरोपियों के बारे में जानकारी हुई. इसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को शातिर दुपहिया वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें दनकौर थाने के दादूपुर निवासी संदीप व अमित, कस्बा बिलासपुर निवासी रफीक और बेगूसराय निवासी किशन कुमार उर्फ मूसा को गिरफ्तार किया. किशन कुमार वर्तमान में ईकोटेक एक थाना क्षेत्र के लुकसर गांव में नितिन शर्मा के मकान में किराए पर रहता था. पुलिस इनके अन्य आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है.
यह भी पढ़ें-Delhi Crime: सिविल लाइंस इलाके में कार का शीशा तोड़ कैश चोरी