नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के रनहोला थाना की पुलिस टीम ने आपसी विवाद में एक युवक की हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों की पहचान सैफ अली और साहिल के रूप में हुई है.
कई बार हो चुकी थी कहासुनी
डीसीपी डॉ. अ.कोन के अनुसार, मृतक का नाम शुभम था और वह अपने परिवार के साथ पूनम विहार विकास नगर में रहता था. शुभम अक्सर इलाके में चल रहे सट्टे के काले कारोबार का विरोध किया करता था, जिस बात को लेकर उसकी अपने पड़ोस में ही रहने वाले सैफ से कई बार कहासुनी हो चुकी थी.
चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला
जानकारी के अनुसार, सैफ के साथी साहिल ने शुभम को यह बोलकर घर से बाहर बुलाया कि सैफ उससे कुछ बात करना चाहता है और जैसे ही शुभम घर से बाहर आया तो उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया. शोर सुनकर शुभम की मां और बहन बाहर निकली परंतु तब तक आरोपी मौके से फरार हो गए थे.
पुलिस की कार्रवाई
इसके बाद आनन-फानन में शुभम को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कुछ ही समय में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और अब आगे की तहकीकात जारी है.