नई दिल्ली: यमुना में पूजा सामग्री विसर्जित करने गए दो किशोरों की यमुना में डूबने से मौत हो गई. घटना वजीराबाद की है, दोनों किशोर अपनी मां के साथ पूजा सामग्री विसर्जित करने आए थे. पूजा सामग्री विसर्जित करने के लिए दोनों गहरे पानी में उतर गए और डूब गए. घटना की सूचना वजीराबाद पुलिस और दमकल विभाग सहित बचाव दल को दी गई. घटना सोमवार की है. देर रात दस बजे तक बचाव दल दोनों किशोरों की तलाश करती रही लेकिन उनके शव नहीं मिले.
दोनों किशोरों की पहचान राहुल (13) और कार्तिक (14) के रूप में हुई है, जो सोनिया विहार इलाके के रहने वाले हैं. दोनों अपनी मां के साथ यमुना में पूजा सामग्री विसर्जित करने गए थे. बता दें कि घटना के वक्त उनकी मां भी घटना स्थल पर ही मौजूद थीं. बच्चों को डूबते देख मां ने शोर मचाया जिसके बाद लोग इकट्ठा हो गए. घटना की सूचना संबंधित विभागों को दी गई. दोनों किशोरों के शवों की तलाशी भी की गई. देर रात 10 बजे तक शव नहीं मिला तो अभियान रोक दिया गया था.
ये भी पढ़ें: यमुना में मूर्ति विसर्जन करने आए किशोर की डूबने से मौत
वजीराबाद पुलिस और दमकल विभाग गोताखोरों की मदद से मंगलवार को भी दोनो किशोरों के शवों की तलाश के लिए एक बार फिर सर्च अभियान चलाएगा, ताकि शवों को बाहर निकाल कर परिजनों के सुपुर्द किया जा सके.
बता दें कि इससे पहले भी वजीराबाद थाना इलाके में यमुना में मूर्ति विसर्जन करने के लिए आए किशोर की डूबने से मौत हो गई थी. मृतक का नाम रूद्र 16 है, जो अपने परिवार के साथ करावल नगर इलाके में रहता था. रुद्र अपने परिजनों के साथ मूर्ति विसर्जन करने के लिए यमुना घाट पर आया था, जहां उसकी डूबने से मौत हो गई थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप