ETV Bharat / state

दिल्ली के मुकुंदपुर चौक के पास पकड़ा गया मांस से भरा ट्रक - delhi ncr news

दिल्ली के मुकुंदपुर चौक के पास हिंदू संगठनों ने मांस से भरा ट्रक पकड़ा है. ड्राइवर से पूछताछ करने पर उसने अपनी पहचान छुपाने की कोशिश की, जिसके बाद ड्राइवर को पुलिस के हवाले सौंप दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. दिल्ली में हिंदू संगठनों ने पकड़ा मांस से भरा ट्रक, ड्राइवर को किया पुलिस के हवाले

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 12, 2023, 6:03 PM IST

दिल्ली में हिंदू संगठनों ने पकड़ा मांस से भरा ट्रक

नई दिल्ली: बाहरी उत्तरी दिल्ली के मुकुंदपुर चौक के पास मांस से भरा ट्रक पकड़ा गया है. इस ट्रक को बजरंग दल व हिंदू संगठनों ने की मदद से पुलिस ने पकड़ा है. बजरंग दल का आरोप है कि यह गौ मांस है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह गौ मांस या नहीं. पकड़े जाने के बाद ड्राइवर ने अपनी पहचान छुपाने की भी कोशिश की.

हिंदू संगठनों ने बुधवार को इस ट्रक को मुकुंदपुर चौक पर हनुमान मंदिर के पास से पकड़ा है. जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी और ड्राइवर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. हिंदू संगठनों में काफी नाराजगी व रोष है कि दिल्ली की सड़कों पर किस तरह सरे राह गायों के मांस को ट्रक भरकर लोग चल रहे हैं. उनमें बिल्कुल भी खौफ नहीं है. इस पूरे मामले की जांच भलस्वा थाना पुलिस कर रही है, भाजपा और बजरंग दल के कार्यकर्ता थाने पर मौजूद हैं.

इसे भी पढ़ें: Delhi Crime: सुंदर नगरी इलाके में बोरी में संदिग्ध मांस मिलने से हंगामा, पुलिस ने जांच के लिए लैब भेजा

बता दें, सावन को देखते हुए कई जगहों पर मीट की दुकानों को बंद किया गया है. हालांकि, पांच जुलाई को गाजियाबाद में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जहां लोनी में अवैध रूप से चल रही मांस की दुकान को पकड़ा गया था. हिंदू युवा वाहिनी ने इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस को इसकी सुचना दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दूकान का ताला तोडा तो अंदर से करीब डेढ़ क्विंटल मुर्गे का मीट फ्रीजर में पाया गया. जानकारी करने पर पता चला कि यह किसी शादी में सप्लाई करने के लिए काटा गया था. मीट का डिस्पोजल कराया गया है.

इसे भी पढ़ें: Illegal meat Shops: अवैध मांस के खिलाफ छेड़ा अभ‍ियान, अब तक 16 दुकानों का पंजीकरण निलंबित, 30 पर मुकदमा दर्ज

दिल्ली में हिंदू संगठनों ने पकड़ा मांस से भरा ट्रक

नई दिल्ली: बाहरी उत्तरी दिल्ली के मुकुंदपुर चौक के पास मांस से भरा ट्रक पकड़ा गया है. इस ट्रक को बजरंग दल व हिंदू संगठनों ने की मदद से पुलिस ने पकड़ा है. बजरंग दल का आरोप है कि यह गौ मांस है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह गौ मांस या नहीं. पकड़े जाने के बाद ड्राइवर ने अपनी पहचान छुपाने की भी कोशिश की.

हिंदू संगठनों ने बुधवार को इस ट्रक को मुकुंदपुर चौक पर हनुमान मंदिर के पास से पकड़ा है. जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी और ड्राइवर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. हिंदू संगठनों में काफी नाराजगी व रोष है कि दिल्ली की सड़कों पर किस तरह सरे राह गायों के मांस को ट्रक भरकर लोग चल रहे हैं. उनमें बिल्कुल भी खौफ नहीं है. इस पूरे मामले की जांच भलस्वा थाना पुलिस कर रही है, भाजपा और बजरंग दल के कार्यकर्ता थाने पर मौजूद हैं.

इसे भी पढ़ें: Delhi Crime: सुंदर नगरी इलाके में बोरी में संदिग्ध मांस मिलने से हंगामा, पुलिस ने जांच के लिए लैब भेजा

बता दें, सावन को देखते हुए कई जगहों पर मीट की दुकानों को बंद किया गया है. हालांकि, पांच जुलाई को गाजियाबाद में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जहां लोनी में अवैध रूप से चल रही मांस की दुकान को पकड़ा गया था. हिंदू युवा वाहिनी ने इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस को इसकी सुचना दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दूकान का ताला तोडा तो अंदर से करीब डेढ़ क्विंटल मुर्गे का मीट फ्रीजर में पाया गया. जानकारी करने पर पता चला कि यह किसी शादी में सप्लाई करने के लिए काटा गया था. मीट का डिस्पोजल कराया गया है.

इसे भी पढ़ें: Illegal meat Shops: अवैध मांस के खिलाफ छेड़ा अभ‍ियान, अब तक 16 दुकानों का पंजीकरण निलंबित, 30 पर मुकदमा दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.