नई दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी थाना इलाके में बीती रात तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला दिया. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वहीं उसका दोस्त घायल है. उसकी पहचान गौरव के रूप में हुई है. हादसे के समय गौरव के साथ उसका दोस्त भी बाइक पर सवार था. राहगीर ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल करने के बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने हादसे में घायल दूसरे शख्स को इलाज के बाद छुट्टी दे दी.
परिजनों का आरोप है कि पुलिस मामले में लीपापोती कर रही है. सूचना देने वाले ने पुलिस को ट्रक का नंबर भी दिया था, लेकिन पुलिस मामले में सही से जांच नहीं कर रही है. हालांकि, पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरेको खंगाल कर मामले की पड़ताल में जुटी है. जबकि पीड़ित परिवार का कहना है कि जिस समय यह वारदात हुई उस समय पर ट्रक ड्राइवर के साथ-साथ एक ऑटो वाला भी वहां मौजूद था, लेकिन पुलिस उससे भी सही तरीके से जांच नहीं कर पा रही है.
इसे भी पढ़ें: Accident in Noida: तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा, हेल्पर की मौके पर ही मौत
पीड़ित परिवार का कहना है कि मौका-ए-वारदात पर लगे सीसीटीवी कि अगर सही तरीके से जांच हो तो आरोपी को पकड़ा जा सकता है. परिवार ने बताया कि गौरव की सूचना दिल्ली पुलिस को एक अज्ञात व्यक्ति ने दी थी, जिसके पास ट्रक का नंबर भी था. वह व्यक्ति बाबू जगजीवन राम अस्पताल भी आया था, लेकिन उसका भी कुछ पता नहीं चल पा रहा है और ना ही हमें ट्रक का नंबर दिया गया है. हम चाहते हैं कि जहां पर एक्सीडेंट हुआ है वहां की सीसीटीवी फुटेज द्वारा जांच की जाए तो सच सामने आ जाएगा.
इसे भी पढ़ें: Delhi road Accident: न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में DTC बस ने 5 गाड़ियों को मारी टक्कर, 1 की मौत, 5 घायल