नई दिल्ली: दिल्ली के सुल्तानपुर माजरा इलाके में बुधवार दोपहर बीच सड़क पर अचानक पेड़ गिर गया. ये पेड़ एक ई रिक्शा पर आ गिरा. हालांकि, जिस समय यह हादसा हुआ उस समय ई रिक्शा में कोई सवारी नहीं थी, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. मिली जानकारी के मुताबिक, चालक अपना ई रिक्शा लेकर सुल्तानपुर माजरा वाली सड़क से होता हुआ यू ब्लॉक मंगोलपुरी स्कूल की तरफ जा रहा था. इसी बीच सुल्तानपुर माजरा के सड़क किनारे एक पेड़ अचानक से रिक्शे पर आ गिरा.
घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है. रिक्शा चालक सुरक्षित है. बताया जा रहा है कि जो पेड़ अचानक से गिरा उसमें दीमक लग गई थी. जिसकी वजह से पेड़ कमजोर हो गया था और अचानक से गिर गया. घटना के बाद कुछ देर यातायात व्यवस्था भी पूरी तरह से बाधित रही. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद यातायात व्यवस्था को सुचारू किया.
ये भी पढ़ें :दिल्ली के बीआरटी रोड पर चलती कर में लगी आग, कुछ ही मिनट में जलकर हुई खाक
पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद यातायात व्यवस्था बहाल: फिल्हाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई, लेकिन सवाल यह है कि अगर समय रहते ही प्रशासन इस ओर ध्यान देता तो इस पेड़ को समय रहते ही काटा जा सकता था. लिहाजा एक बड़ा हादसा होने से बच जाता. ऐसे में अब देखना होगा कि प्रशासन इससे क्या सबक लेता है.
ये भी पढ़ें : विशाखापत्तनम में ट्रक से ऑटो की भिड़ंत,आठ स्कूली बच्चे घायल