नई दिल्ली: दिल्ली के किराड़ी इलाके में दिल्ली सरकार ने एक बड़ा तोहफा दिया है. किराड़ी में पिछले लंबे समय से ट्रांसपोर्ट की समस्या को देखते हुए किराड़ी के विधायक की अध्यक्षता में रविवार को परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत और राज्यसभा सदस्य सुशील गुप्ता ने बस डिपो का शिलान्यास किया. बताया जा रहा है कि दिसंबर तक इस बस डिपो को बनाकर तैयार कर किराड़ी वासियों को समर्पित कर दिया जाएगा.
दिल्ली की केजरीवाल सरकार दिल्लीवासियों को तमाम सुख सुविधाएं मुहैया कराने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को साबित करती दिख रही है. इसी पंक्ति में दिल्ली के किराड़ी इलाके में स्थानीय निवासियों को दिल्ली सरकार ने एक बड़ी सौगात दी है. दरअसल यहां लंबे से लोग बस की समस्या जूझ रहे थे और लोगों की मांग थी कि यहां पर लोगों के लिए ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था की जाए. किराड़ी वासियों की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए स्थानीय विधायक ऋतुराज झा की अध्यक्षता में रविवार को बस डिपो की नींव रखी गई. इस मौके पर दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत और राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे, जिन्होंने इस बस डिपो का शिलान्यास किया.
इस अवसर पर क्षेत्र के निगम पार्षद और बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी भी मौजूद रहे. इस मौके पर देशभक्ति से ओतप्रोत कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी पेश की गईं, जिसे स्थानीय लोगों ने खूब सराहा. इस कार्यक्रम के माध्यम से परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली में विकास को लेकर केजरीवाल सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराई. कैलाश गहलोत ने बताया कि करीब 160 करोड़ की लागत से इस बस डिपो का निर्माण कराया जा रहा है. इस दौरान परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्रांसपोर्ट व्यवस्था को लेकर अपनी आगामी परियोजना को भी स्थानीय लोगों से साझा किया. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.
यह भी पढ़ें-Dilli ki Yogshala: पंजाब में सीएम दी योगशाला शुरू, दिल्ली में योगा क्लासेज के दोबारा शुरू होने में असमंजस
बता दें, दिल्ली के किराड़ी विधानसभा में करीब 8 लाख लोगों की आबादी है. अभी तक किसी भी तरह की ट्रांसपोर्ट की सुविधा नहीं थी. पिछले लंबे समय से स्थानीय लोग इस तरह की सुविधा की मांग कर रहे थे. गौरतलब है कि लगभग साढ़े पांच एकड़ में इस बस डिपो का निर्माण कराया जा रहा है, जिसे डीडीए से खरीदा गया है. इसका शिलान्यास रविवार को पूरे विधि विधान के साथ किया गया. इस बस डिपो से दिल्ली के अलग अलग इलाकों के लिए बसे चलेंगी. ऐसे में अब देखना होगा कि कब तक यह बस डिपो बनकर तैयार होता है.
यह भी पढ़ें-Delhi Budget 2023: केजरीवाल सरकार के बजट से मध्यम वर्गीय परिवार संतुष्ट