नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक नाबालिग हादसे की भेंट चढ़ गया. फैक्ट्री के अंदर काम करते हुए लिफ्ट में फंसने से एक नाबालिग की मौत हो गई. वहीं मृतक की पहचान आलोक के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि आलोक ने कुछ दिन पहले ही फैक्ट्री में काम करना शुरू किया था और वह अपने ही रिश्तेदार के साथ यहां काम करने के लिए आता था. फैक्ट्री मालिक द्वारा नाबालिग से मसाला बनवाने और लिफ्ट में आवाजाही का काम लिया जा रहा था.
ये भी पढ़ेंः Delhi - Mumbai Expressway : तस्वीरों में देखिए दिल्ली - मुंबई एक्सप्रेस-वे
जहां एक तरफ सरकार लगातार बाल मजदूरी को लेकर नए नए कानून लागू करती है, वहीं औद्योगिक क्षेत्र में मासूमों को काम पर रखा जाता है. यहां कई बार विभाग छापेमारी भी करता है लेकिन इसमें भी बड़ी लापरवाही सामने आ रही है, क्योंकि नरेला औद्योगिक क्षेत्र बवाना सहित तमाम औद्योगिक क्षेत्रों में नाबालिग बच्चों से काम लिया जा रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक, इस फैक्ट्री में कूलर बनाने का काम किया जाता है. मृतक बच्चे के साथ-साथ कई नाबालिग इस फैक्ट्री में काम करते हैं. घटना के बाद फैक्ट्री का मालिक फरार बताया जा रहा है. जिसकी दिल्ली पुलिस तलाश कर रही है. परिजनों का कहना है कि फैक्ट्री मालिक की बड़ी लापरवाही की वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद से ही फैक्ट्री मालिक फरार है और पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जागीरपुरी के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भिजवा दिया है.
ये भी पढे़ंः Jaya Bachchan Showed Finger: सांसद जया बच्चन ने राज्यसभा में सभापति को दिखाई उंगली, बीजेपी हुई हमलावर