नई दिल्ली: राजधानी में विधानसभा चुनाव 8 फरवरी को होने हैं. जिसके लिए महज अब कुछ ही दिनों का समय बचा है. विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी इलाके में घूम-घूम कर अपने काम के दम पर वोट मांग रहे हैं. कुछ पार्टियों के प्रत्याशी पहले से निगम पार्षद हैं और उन्हें विधायक प्रत्याशी का टिकट दिया गया है, वह भी इलाके में अपने काम के दम पर वोट मांग रहे हैं.
तिमारपुर विधानसभा से कांग्रेस ने तिमारपुर वार्ड नम्बर 12 की निगम पार्षद अमर लता सांगवान को अपना विधायक प्रत्याशी बनाया है. अमरलता सांगवान 2017 में निगम चुनाव जीतकर वार्ड नंबर 12 से पार्षद बनी थी. एक बार फिर 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें अपना विधायक प्रत्याशी घोषित किया है. अमर लता सांगवान अब लोगों से इलाके में काम के दम पर वोट मांग रही है.
स्थानीय जनता का आरोप है कि निगम पार्षद बनने के बाद से इलाके में सफाई व्यवस्था सुधारने की जगह खराब होती गई. जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं. नालियों और गलियों में गंदा पानी भरा हुआ है. लोगों के चलने के लिए जगह नहीं है, जो निगम पार्षद अपने वार्ड में काम नहीं करा पाई भला उन्हें विधानसभा चुनाव में कैसे वोट मिल सकते हैं.
इलाके की जनता का आरोप है कि निगम पार्षद बनने के बाद उन्होंने इलाके में कूड़ा घर, समुदायिक भवन, स्कूल और बच्चों के खेलने के लिए पार्क नहीं बनवाए. गलियों की सफाई नहीं कराई, हर जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं तो इस काम के दम पर उनकी रहा काफी कठिन है.