नई दिल्ली: दिल्ली को साफ सफाई से चमकाने वाले निगम के सफाई कर्मचारी दयनीय स्थिति में रहने को मजबूर हैं. दिल्ली के रोहिणी स्थित एमसीडी कॉलोनी की इमारत रख-रखाव के अभाव में जर्जर हालत में है. यहां रहने वाले लोगों को अक्सर हादसे का डर सताता रहता है. हालांकि, इस संबंध में स्थानीय AAP विधायक का कहना है कि इसके लिए बजट पास कर दिया गया है और जल्द यहां रहने वाले लोगों के लिए राहत की खबर मिलेगी.
रोहिणी सेक्टर 1 एमसीडी क्वार्टर में रहने वाले निगम सफाईकर्मी जर्जर हालत में पड़े फ्लैटों में रहने को मजबूर है. आलम यह है कि रख-रखाव के अभाव में इमारत इतनी जर्जर है कि कभी तो इसका मलबा गिर जाता है. तो कभी लेंटर अचानक से भरभराकर गिरने लगता है. नौबत यहां तक आ गई है कि अब लोग यहां डर के साये में जीने को मजबूर है. क्योंकि हर वक्त लोगों को यहीं डर लगता है कि कहीं इमारत का कोई हिस्सा न गिर जाए.
ये भी पढ़ें : अब ड्राइविंग के गुर सिखाएगी दिल्ली सरकार, ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट खोलेगा ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट
इतना ही नहीं बल्कि यहां के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए भी जंग लड़ रहे हैं, जो सफाईकर्मी दिल्ली की सड़कों को चमकाने का काम करते हैं. वहीं, सफाईकर्मी आज अपने ही घर को स्वच्छ बनाने में लाचार से दिखाई दे रहे हैं. पार्क की बात की जाए तो पार्क में इस कदर गंदगी फैली है कि बुजुर्ग और बच्चे यहां जाना तक पसंद नहीं करते. कॉलोनी में बनाया गया सामुदायिक भवन भी अपने हाल पर आंसू बहा रहा है.
इस विषय को लेकर बतौर जनप्रतिनिधि स्थानीय विधायक महेंद्र गोयल से जब बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि प्रदूषण वजह से ये काम रुका था और इसके लिए बजट पास कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द इसका काम शुरू हो जाएगा. इस कॉलोनी में निगम में कार्यरत निगमकर्मी रहते हैं. यह कॉलोनी कई वर्षों पहले बसाई गई थी. यहां के निवासियों का कहना है कि रख-रखाव के अभाव में यह इमारत जर्जर हालत में होती जा रही है.
ये भी पढ़ें : किसानों की समस्या पर ज्ञापन देने पहुंचे भाजपा प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने सीएम आवास से पहले रोका