नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अनलॉक-1 में ढील के साथ ही झपटमारी और चोरी की वारदातें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. ताजा मामले में दिल्ली की सुल्तानपुरी थाना पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 2 गोल्ड चेन, 1 बाइक और पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के साथ करीब आधा दर्जन मामलों को सुलझाने का दावा किया है.
सीसीटीवी में कैद वारदात
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में बीती 6 मई को बाइक सवार दो बदमाशों ने एक महिला के गले से सोने की चेन झपट ली और पलक झपकते ही मौके से फरार हो गए. हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश भी की थी. वहीं स्नैचिंग की ये सनसनीखेज वारदात वहां मौजूद सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.
ऐसे पकड़े आरोपी
घटना के बाद एसीपी सुल्तानपुरी के आदेश के बाद एसएचओ सुल्तानपुरी मनोज कुमार ने इलाके में पिकेट चेकिंग और गश्त बढ़ाने के लिए कई टीमों का गठन किया. जिसके बाद एरिया में बाइक पेट्रोलिंग करते हुए कांस्टेबल कृष्ण और अमित को बाइक सवार दो लोगों पर संदेह हुआ. जब उन्हें रोककर पूछताछ की गई तो जांच में पता चला कि जिस बाइक पर दोनों संदिग्ध घूम रहे हैं, वो चोरी की है. चेकिंग के दौरान ही दोनों से सोने की चेन भी बरामद हुई है. जिसके बाद सख्ती बरतने पर दोनों ने सुलतानपुरी इलाके में 2 चेन स्नैचिंग की घटनाओं को कबूला और बताया कि उन्होंने बाइक विजय विहार इलाके से चोरी की है. जबकि चेन स्नैचिंग की 3 अन्य वारदातों को अमन विहार इलाके में अंजाम दिया.
दोनों के खिलाफ हुई कार्रवाई
पकड़े गए दोनों आरोपियों में से एक का नाम राहुल है जोकि अमन विहार का रहने वाला है. जबकि दूसरा आरोपी 17 साल का नाबालिग है. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की 1 बाइक, 2 गोल्ड चेन बरामद की है. पुलिस ने सुल्तानपुरी व आसपास के कई थानों के करीब आधा दर्जन मामलों को सुलझाने का दावा किया है. बहरहाल, सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के बाद अमन विहार थाना पुलिस को सौंप दिया है.