नई दिल्ली: देश भर में नवरात्रि की आज से शुरुआत हो चुकी है और लोग मंदिर में पहले नवरात्रि पर माता की पूजा करने के लिए जा रहे हैं. जबकि दिल्ली की नहीं देश भर में दोबारा से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. जिसको देखते हुए दिल्ली के बड़े बड़े मंदिरों को मंदिर प्रशासन व सरकार ने बंद कर दिया है. वहीं लोगों से अपील भी की जा रही है कि मंदिर में ज्यादा भीड़ न हो और लोग मास्क लगाने के साथ-साथ उचित दूरी बनाए रखें, ताकि कोरोना के खिलाफ बचाव किया जा सके.
मंदिरों में नवरात्रि की पूजा को लेकर कड़े नियम
जहांगीरपुरी के डबल ई ब्लॉक में सुबह से ही लोग पूजा करने के लिए आ रहे हैं. लोगों ने चेहरे पर मास्क लगाए हुए हैं और उचित दूरी भी बनाई हुई है. साथ ही सैनिटाइजर से हाथ भी धुलवाए जा रहे हैं. चैत्र मास का पहला नवरात्रि है और पहले नवरात्रि के दिन ज्यादातर लोग मंदिर में पूजा पाठ करने के लिए आते हैं. तो वहीं मंदिर के पुजारी भी लोगों से अपील कर रहे हैं कि लोग अपने घरों में रहकर पूजा करें.
माता रानी इस महामारी से भी लोगों को निजात दिलाएगी. बशर्ते लोगों को नियमों का पालन करना होगा. वहीं मंदिर में पूजा करने आए एक शख्स ने कहा कि इस बार नवरात्रि में मंदिर में कम ही लोगों को अनुमति दी जाएगी, जोकि दोबारा से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है और लगातार मामले में बढ़ोतरी हो रही है.
ये भी पढ़ें:-नवरात्रि: झंडेवालान मंदिर में पुजारी ने की पूजा, श्रद्धालुओं के प्रवेश की अनुमति नहीं
पिछले साल भी जहांगीरपुरी इलाका सबसे पहले कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था और सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या भी इसी इलाके में थी. इस बार नवरात्रों के बाद भंडारे का आयोजन भी नहीं किया जाएगा. जैसे स्थिति सुधरेगी उसके बाद सब बातों पर विचार किया जाएगा. सबसे पहले जरूरी है कि एहतिहात के साथ बचाव करना ओर एक दूसरे से दूरी बनाए रखना, तभी कोरोना महामारी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ा जा सकता है.
लोगों से अपील घर में रहकर करें पूजा
हालांकि लोगों में देवी-देवताओं के प्रति आस्था है और सभी चाहते हैं कि मंदिर में जाकर भगवान की पूजा की जाए. लेकिन उस सबसे ज्यादा जरूरी है अपने घर में रहकर भगवान की पूजा करें, तभी कोरोना महामारी से बचाव किया जा सकता है. अब जरूरी है कि प्रशासन के साथ-साथ घर के बड़े बुजुर्गों को भी सख्ती के साथ कठोर कदम उठाने होंगे तभी कोरोना महामारी को मात दी जा सकती है.
वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कुछ मंदिरों में श्रद्धालुओं के प्रवेश की अनुमति नहीं है, तो कुछ मंदिरों में अनुमति है. किराड़ी के माता का ज्वाला देवी मंदिर में पूजा करने की अनुमति नहीं हैं, जिसे लेकर मंदिर के पुजारियों ने एक दिन पहले ही कॉलोनी में एलाउंसमेंट करके लोगों को हिदायत दी थी कि मंदिर में पूजा पाठ करने ना आए. साथ ही अगर आते हैं, तो बच्चों को घर छोड़कर आए और किसी भी चीज को हाथ न लगाएं.
ये भी पढ़ें:-नवरात्रि के पहले दिन कालकाजी मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, पाबंदियों के बीच हो रहे दर्शन
इसी को लेकर मंदिर के पुजारी परशुराम यादव ने कहा कि पूरी कॉलोनी में पहले से ही लोगों को बता दिया गया था कि मंदिर में पूजा-पाठ करना बहुत जरूरी हो तभी आए, नहीं तो माता की आराधना घर बैठकर करें. सरकार के नियमों का पालन करें. वहीं एक और पुजारी ने कहा कोरोना बहुत तेजी से दिल्ली में बढ़ रहा है. इसलिए मंदिर में किसी को आने की इजाजत नहीं दी गई.