नई दिल्ली : दिल्ली में नशे के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. हरियाणा से दिल्ली सप्लाई होने आई अवैध शराब की खेप को रोहिणी स्पेशल स्टाफ पुलिस ने जब्त कर एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अमर चंद उर्फ विष्णु के रूप में हुई है.
दरअसल रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि ऑपरेशन प्रतिबंध के तहत जिले में अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत बीते 4 मई को स्पेशल स्टॉफ को बेगमपुर क्षेत्र में एक शराब तस्कर कार में अवैध शराब लेकर आने की गुप्त सूचना मिली.
सूचना के आधार पर पुलिस ने बेगमपुर इलाके में घेराबंदी करके आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. इस दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध कार देखी और उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देखते ही कार सवार भागने लगा. सतर्क पुलिस ने कार का पीछा कर संदिग्ध को पकड़ लिया. कार की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में अवैध शराब की बोतलें बरामद की. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है. साथ ही पुलिस आरोपी से दिल्ली के नेटवर्क के बारे में जानने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें : भाई-बहन के सामने युवक की हत्या जांच में जुटी पुलिस
वहीं, केएन काटजू मार्ग इलाके में बीते सोमवार को एक घर में लाखों के गहने और नकदी की चोरी की वारदात में शामिल आरोपी और चोरी के गहने खरीदने वाले जौहरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. आरोपियों के कब्जे से करीब 5 तोला चोरी का सोना, एक चांदी का गिलास और पांच चांदी के सिक्के बरामद किये हैं. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों की पहचान रोहिणी सेक्टर 26 निवासी अली हसन (चोर) और जितेंद्र उर्फ सोनू (जोहरी) के रूप में हुई है.