नई दिल्लीः कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत दिल्ली देहात के इलाके में ग्रामीण लोगों के बीच दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक पहुंचे. उन्होंने स्थापना दिवस के मौके पर दिल्ली पुलिस सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रम में शिरकत किया. स्पेशल सीपी ने इस तरह के कार्यक्रम पर कहा कि यह पुलिस और जनता के बीच की दूरी को खत्म करने का एक बेहतर प्रयास है.
खेलकूद से केवल शरीर स्वस्थ नहीं रहता बल्कि ये लोगों के बीच आपसी मेलजोल और भाईचारे को भी बढ़ावा देता है. कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत दिल्ली के कंझावला इलाके में एक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस मौके पर दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल दीपेंद्र पाठक मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए. इस दौरान दीपेंद्र पाठक ने लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के मकसद से कहा कि कम्युनिटी पुलिसिंग आज की विशेष मांग है. दीपेंद्र पाठक ने कहा कि इस तरह के आयोजन पुलिस और जनता के बीच की दूरी को खत्म करने का एक बेहतर प्रयास है. साथ ही इससे अपराध के ग्राफ में भी कमी देखने को मिलती है.
दरअसल दिल्ली पुलिस के 76वें स्थापना दिवस पर दिल्ली पुलिस द्वारा इसे पुलिस सप्ताह के रूप में भी मनाया जा रहा है. इस अवसर पर दिल्ली के अलग अलग इलाकों में आमजन के साथ मिलकर कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. तमाम कार्यक्रमों की इसी फेहरिस्त में दिल्ली के कंझावला इलाके के लाडपुर गांव में खेलकूद को बढ़ावा देने के मकसद से एक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पुलिस ग्रामीण सहयोग समिति और रोहिणी जिला पुलिस के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए. साथ ही इस मौके पर जिले के डीसीपी सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के लोग उपस्थित हुए. इस मौके कुश्ती, दौड़, रस्साकशी, सरीखे कई प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया.
ये भी पढ़ेंः ICC Womens T20 World Cup IND vs ENG : इंग्लैंड को लगा चौथा झटका, हीथर नाइट आउट
गौरतलब है कि बीते 16 फरवरी को दिल्ली पुलिस ने अपना 76वा स्थापना दिवस मनाया. इसी उपलक्ष्य पर दिल्ली पुलिस द्वारा इसे सप्ताह दिवस के रूप में भी मनाया जा रहा है. आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस द्वारा आयोजित इस तरह के कार्यक्रम का मकसद है कि पुलिस ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र की जनता से जुड़ सके, क्योंकि अपराध के ग्राफ में अंकुश लगाने के लिए पुलिस के साथ साथ आमजन की सहभागिता भी महत्वपूर्ण है. इसी लक्ष्य को निर्धारित करते हुए दिल्ली देहात के लोगों के साथ मिलकर इस कार्यक्रम का अयोजन किया.
ये भी पढ़ेंः मनीष सिसोदिया को CBI का नोटिस मिलने पर AAP नेताओं ने किया केंद्र पर हमला