नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा के प्रेमनगर इलाके में एक कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. उसने पत्नी का पहले गला रेता, मर गई तो टुकड़े करके सेप्टिक टैंक में बहा दिया. इस मामले में अब नया खुलासा हुआ है.
हरदोई का एक परिवार दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में रहता है. 34 साल के कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर आशू की शादी कुछ साल पहले ही हुई थी. पत्नी से आए दिन झगड़ा होता था, जिसके चलते आशू और उसकी पत्नी को बच्चों सहित परिवार ने घर से निकाल दिया. अपनी पत्नी और बच्चों के साथ आशू पिछले तीन महीने से दिल्ली के किराड़ी इलाके में किराए पर रह रहा था.
पत्नी पर था शक
आशू को अपनी पत्नी सीमा पर शक था. पुलिस पूछताछ में आशू ने कहा कि पत्नी दिन-रात फोन पर लगी रहती थी. किसी से लगातार चैट करती थी और फोन हमेशा लॉक करके रखती थी. जब वो फोन दिखाने को कहता था तो मना करती थी.
21 सितंबर को किया था मर्डर
आशू ने शनिवार 21 सितंबर को पत्नी को पुराने घर यानि प्रेमनगर बुलाया. वहां गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. लाश के कई टुकड़े करके घर के सेप्टिक टैंक में डाल दिए. वो 22 सितंबर को प्रेमनगर पुलिस थाने में गया और पत्नी के मर्डर की बात पुलिसवालों को बताई. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर सेप्टिक टैंक से शव के कुछ हिस्से बरामद कर लिए.
वारदात में नया खुलासा
सीमा की हत्या के बाद सबसे पहले आशु ने छोटे भाई राजेश को बताया था. राजेश ने शव के टुकड़े करने के लिए बड़े चाकू की व्यवस्था की और दोनों भाइयों ने उन टुकड़ों को सेप्टिक टैंक और नाले में फेंका दिया.
जांच में हुआ खुलासा
ये तथ्य पुलिस जांच में सामने आया है कि इस वारदात में आशु के भाई राजेश का भी हाथ था. ऐसे में पुलिस साक्ष्य छिपाने के आरोप में आशु के भाई राजेश की तलाश कर रही है. राजेश वारदात के बाद से ही फरार चल रहा है.