नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के चक्र को खत्म करने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है. लॉकडाउन में कोई भोजन बांट कर लोगों की मदद कर रहा है, तो कोई मास्क का वितरण कर अपना सहयोग दे रहा है.
इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी में श्री श्याम सेवा समिति नाम की धार्मिक संस्था इलाके में लगातार सैनिटाइजेशन करने और थर्मल स्क्रीनिंग कर स्थानीय लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सेवा करने में जुटी हुई है. और संस्था की कई टीमें लगतार इलाके में निःस्वार्थ भाव से कार्यरत हैं.
![shri shayam sewa samiti sanitizing areas of delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6997919_595_6997919_1588228695358.png)
घर-घर जाकर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग
एक तरफ जहां दिल्ली सरकार और नगर निगम इलाकों को सैनिटाइजर करा रहे हैं. वहीं दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके के सभी वार्डों में श्री श्याम सेवा समिति नाम की धार्मिक संस्था के कार्यकर्ता भी लगातार लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं.
संस्था से जुड़े लोग निस्वार्थ भाव से इलाके की गलियों में घर-घर जाकर स्थानीय लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के साथ-साथ इलाके को सैनिटाइज भी कर रहे हैं. ताकि कोरोना संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके .
नि:शुल्क सेवा कर रही संस्था
इतना ही नहीं यह संस्था गरीब और जरूरतमंद लोगों को पके हुए खाने से लेकर सूखा राशन भी वितरित कर रही है. संस्था के अध्यक्ष मुकेश कुमार और सदस्य ने बताया कि वह इलाके में इस काम को नि:शुल्क और सेवा भाव से कर रहे हैं, ताकि यहां रहने वाले लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके और यहां हमारी कोशिश है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे.
वैसे तो ये संस्था धार्मिक है और सामान्य दिनों में धार्मिक यात्राओं समेत त्योहारों पर कई कार्यक्रमों का आयोजन कराती है, लेकिन इस मुश्किल हालातों में जिस तरह से ये संस्था लोगों के लिए देवदूत बनी हुई है वो काफी सरहानीय है.