नई दिल्ली: संस्था श्री राम सेवा समिति की ओर से किराड़ी इलाके के शारदा एन्क्लेव में कोरोना से मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए हवन किया गया. साथ ही 2 मिनट का मौन रखा गया. लोगों ने मिलकर प्रार्थना की कि कोरोना से और मौतें ना हो. सब लोग सुखी रहे समृद्ध रहें.
कोरोना से मौत
समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम गिरी ने बताया हम पब्लिक के सेवा में निरंतर लगे रहते हैं. कोरोना से मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया साथ ही हवन किया गया. कोरोना की महामारी को देखते हुए हम सभी लोग हर कॉलोनी में जाकर हवन करने का प्रयास कर रहे हैं. कई कॉलोनियों में कर चुके हैं और निरंतर करते रहेंगे. जब तक कोरोना का असर खत्म नहीं हो जाता. लोग सुरक्षित नहीं हो जाते.
उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों के पूर्वज आस्था पर यकीन रखते थे और आज के समय में भी आस्था पर यकीन है. हमारा देश ऋषि मुनियों का देश है. हमारे पूर्वजों ने जो विधि-विधान बना गए हैं. हम उसी को लेकर चलते हैं.
वातावरण में शुद्धता
पंडित अशोक मिश्र ने बताया कि हवन से जहां-जहां इसके धुएं जाएगा, वहां से बुरा प्रभाव खत्म हो जाएगा. पंडित जो मंत्र का जाप करते हैं. उस मंत्र जाप से आसपास का वातावरण शुद्ध होता है. जिस एरिया में हम हवन करते हैं. वहां शुद्धता के साथ-साथ आसपास में कोई बुरा प्रभाव होता है. वो भी समाप्त हो जाता है. इसी सोच के साथ कोरोना वायरस जो निरंतर बढ़ता जा रहा है. उसको रोकने के लिए कई कॉलोनियों में हवन किया जा रहा है. कोरोना का प्रभाव हमारे क्षेत्र में ना हो और हमारे किराड़ी विधानसभा में कोरोना का कहर ना फैले.
हवन में शामिल कॉलोनी के लोगों ने भगवान से कोरोना से बचाने की प्रार्थना की. पंडित अशोक मिश्र ने सभी को कोरोना से बचाव के लिए सलाह दी. कहा कि जब तक ज्यादा जरूरी ना हो घर से ना निकलें. घर से निकलने पर मास्क जरूर लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.