ETV Bharat / state

दिल्ली में दिवाली पर ग्राहकों के इंतजार में बैठे दुकानदार, ऑनलाइन व्यापार को बताया मंदी का कारण - delhi ncr news

राजधानी दिल्ली में दिवाली त्योहार के मद्देनजर अलग-अलग इलाके के बाजार में रौनक दिखाई दे रही है. दिल्ली की अवंतिका मार्केट भी ग्राहकों के लिए सजकर तैयार है, मगर दिवाली के बावजूद दुकानदार ग्राहकों के इंतजार में बैठे हैं. दुकानदारों का कहना है कि ऑनलाइन शॉपिंग के कारण उनकी दुकानदारी पर गहरा असर पड़ रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 8:04 PM IST

Updated : Oct 22, 2022, 8:14 PM IST

नई दिल्ली: दिवाली के त्यौहार के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में बाजार सजकर तैयार हैं. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बाजारों की रौनक देखते ही बन रही है. दिवाली के त्योहार को देखते हुए लोग बड़े ही उत्साह के साथ खरीददारी करते हुए देखे जा रहे हैं. कुछ ऐसी ही तस्वीर दिल्ली के रोहिणी इलाके में भी देखने को मिल रही है.

रोहिणी की प्रसिद्ध अवंतिका मार्केट में दिवाली को लेकर खास साज सजावट देखी जा रही है. इसके अलावा दिवाली से जुड़े परिधान, उपहार और मिष्ठान से सजा यह बाजार ग्राहकों से भी पटा पड़ा है. पूरा बाजार लोगों से गुलजार दिखाई दे रहा है. वहीं दूसरी ओर पिछले दो सालों से कोरोना की मार झेल चुके व्यापारी भी इस बार दिवाली के त्योहार पर खास उम्मीद लगाए बैठे हैं. हालांकि अवंतिका मार्केट में बैठे कई दुकानदार अभी भी ग्राहकों के इंतजार में बैठे हुए हैं.

दुकानदारों ने ऑनलाइन व्यापार को बताया ग्रहण

अधिकतर दुकानदारों का कहना है कि इस बार दिवाली के त्योहार में उन्हें बड़ी उम्मीद थी, लेकिन एक ही महीने में लगातार कई त्योहार आने से बाजार में इसका बड़ा प्रभाव देखने को मिल रहा है. उनका कहना है कि अधिकतर लोगों ने करवा चौथ के मौके पर ही खरीददारी कर ली थी. ऐसे में लोगों की जेब पर भी काफी असर पड़ा है और वो लोग मार्केट से दूरी बनाए हुए हैं. कुछ दुकानदारों की मानें तो ऑनलाइन व्यापार के कारण लोगों की दुकानदारी काफी प्रभावित हो रही है. बाजार में आने वाले लोगों में भी खुशी साफ देखने को मिल रही है. बाजार में आए हुए लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कोरोना के लंबे समय बाद इस तरह की रौनक देखने को मिल रही है.

दुकानदारों ने ऑनलाइन व्यापार को बताया ग्रहण
दुकानदारों ने ऑनलाइन व्यापार को बताया ग्रहण

ये भी पढ़ें: धनतेरस पर महंगाई की मार, पहले के मुकाबले कम सोने चांदी की खरीदारी कर रहे लोग

कोरोना महामारी के कारण पिछले दो सालों से सभी त्योहारों पर प्रतिबंध लगा हुआ था, जिस कारण त्योहारों के बावजूद भी दिल्ली के सभी बाजार सूने पड़े थे. अधिकतर दुकानदार त्योहार के दौरान ग्राहकों के इंतजार में बैठे रहे, या यूं कहे कि अधिकतर व्यापारियों की दिवाली खुशियों भरी नहीं रही. लेकिन दो साल बाद जब सभी प्रतिबंध हटाए गए तो व्यापारियों के चेहरे पर खुशियां देखने को मिल रही है.

दुकानदारों ने ऑनलाइन व्यापार को बताया ग्रहण
दुकानदारों ने ऑनलाइन व्यापार को बताया ग्रहण

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: दिवाली के त्यौहार के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में बाजार सजकर तैयार हैं. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बाजारों की रौनक देखते ही बन रही है. दिवाली के त्योहार को देखते हुए लोग बड़े ही उत्साह के साथ खरीददारी करते हुए देखे जा रहे हैं. कुछ ऐसी ही तस्वीर दिल्ली के रोहिणी इलाके में भी देखने को मिल रही है.

रोहिणी की प्रसिद्ध अवंतिका मार्केट में दिवाली को लेकर खास साज सजावट देखी जा रही है. इसके अलावा दिवाली से जुड़े परिधान, उपहार और मिष्ठान से सजा यह बाजार ग्राहकों से भी पटा पड़ा है. पूरा बाजार लोगों से गुलजार दिखाई दे रहा है. वहीं दूसरी ओर पिछले दो सालों से कोरोना की मार झेल चुके व्यापारी भी इस बार दिवाली के त्योहार पर खास उम्मीद लगाए बैठे हैं. हालांकि अवंतिका मार्केट में बैठे कई दुकानदार अभी भी ग्राहकों के इंतजार में बैठे हुए हैं.

दुकानदारों ने ऑनलाइन व्यापार को बताया ग्रहण

अधिकतर दुकानदारों का कहना है कि इस बार दिवाली के त्योहार में उन्हें बड़ी उम्मीद थी, लेकिन एक ही महीने में लगातार कई त्योहार आने से बाजार में इसका बड़ा प्रभाव देखने को मिल रहा है. उनका कहना है कि अधिकतर लोगों ने करवा चौथ के मौके पर ही खरीददारी कर ली थी. ऐसे में लोगों की जेब पर भी काफी असर पड़ा है और वो लोग मार्केट से दूरी बनाए हुए हैं. कुछ दुकानदारों की मानें तो ऑनलाइन व्यापार के कारण लोगों की दुकानदारी काफी प्रभावित हो रही है. बाजार में आने वाले लोगों में भी खुशी साफ देखने को मिल रही है. बाजार में आए हुए लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कोरोना के लंबे समय बाद इस तरह की रौनक देखने को मिल रही है.

दुकानदारों ने ऑनलाइन व्यापार को बताया ग्रहण
दुकानदारों ने ऑनलाइन व्यापार को बताया ग्रहण

ये भी पढ़ें: धनतेरस पर महंगाई की मार, पहले के मुकाबले कम सोने चांदी की खरीदारी कर रहे लोग

कोरोना महामारी के कारण पिछले दो सालों से सभी त्योहारों पर प्रतिबंध लगा हुआ था, जिस कारण त्योहारों के बावजूद भी दिल्ली के सभी बाजार सूने पड़े थे. अधिकतर दुकानदार त्योहार के दौरान ग्राहकों के इंतजार में बैठे रहे, या यूं कहे कि अधिकतर व्यापारियों की दिवाली खुशियों भरी नहीं रही. लेकिन दो साल बाद जब सभी प्रतिबंध हटाए गए तो व्यापारियों के चेहरे पर खुशियां देखने को मिल रही है.

दुकानदारों ने ऑनलाइन व्यापार को बताया ग्रहण
दुकानदारों ने ऑनलाइन व्यापार को बताया ग्रहण

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Oct 22, 2022, 8:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.