ETV Bharat / state

रोहिणी में निकाली गई श्री गौरी निताई की शोभा यात्रा, जानी मानी हस्तियों ने की शिरकत - जानी मानी हस्तियों ने की शिरकत

दिल्ली के रोहिणी इलाके में आध्यात्म का एक अनोखा नजारा देखने को मिला. रोहिणी के अलग-अलग इलाकों से होते हुए लोगों तक एक संदेश पहुंचाने के लिए श्री गौरी निताई की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. इस दौरान सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक जगत के कई प्रसिद्ध चेहरे पहुंचे. साथ ही दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी संजय सिंह भी इस यात्रा का अहम हिस्सा बने.

Shobha Yatra of Shri Gauri Nitai
Shobha Yatra of Shri Gauri Nitai
author img

By

Published : Jan 29, 2023, 8:06 PM IST

रोहिणी में निकाली गई श्री गौरी निताई की भव्य शोभा यात्रा.

नई दिल्ली: विविधता से भरे हमारे देश में अक्सर अलग-अलग धर्म, समाज और वर्ग के लोगों द्वारा अनेकों सांस्कृतिक एवं धार्मिक रंग देखने को मिलता है. रविवार को दिल्ली के रोहिणी इलाके में कुछ ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली, जब श्री श्री गौरी निताई की शोभा यात्रा के दौरान भक्ति का एक अद्भुत नजारा देखने को मिला. इस्कॉन मंदिर रोहिणी आयोजित इस भव्य शोभा यात्रा में सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक रंग का एक अनोखा संगम बना. कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी संजय सिंह, भाजपा दिल्ली प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सहित कई प्रमुख चेहरे उपस्थित हुए और इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

शोभा यात्रा की शुरुआत दिल्ली के रोहिणी स्थित जापानी पार्क से की गई, जिसके बाद यह यात्रा डीसी चौक, प्रशांत विहार, एम2के और सेक्टर 6 और 7 होते हुए वापस जापानी पार्क पर समाप्त हुई. शोभा यात्रा के दौरान मौसम के रंग के साथ भक्त भी भक्ति में झूमते नाचते नजर आए. सभी अतिथियों ने इस कार्यक्रम की जमकर सराहना की और इसके लिए आयोजकों को बधाई का पात्र बताया. इस मौके पर पहुंचे भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में इस तरह के अवसर पर अध्यात्म की ओर अपना ध्यान लगाना वास्तव में सौभाग्यशाली मौका होता है.

बता दें, इस शोभा यात्रा के माध्यम से लोगों को अध्यात्म की ओर जुड़ने के लिए एक संदेश देने का प्रयास किया गया, ताकि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में कुछ समय निकाल कर लोग अपने धर्म के प्रति आस्था का जुड़ाव भी बरकरार रख सकें. लिहाजा जरूरी है कि इस तरह कार्यक्रम लगातार आगे भी आयोजित होते रहे, ताकि लोग अध्यात्म की ओर भी जुड़ सकें.

ये भी पढ़ें: Mughal Garden of Rashtrapati Bhavan: आधिकारिक तौर पर नहीं था इसका यह नाम, बल्कि सिर्फ इस वजह से कहा जाता था मुगल गार्डन

रोहिणी में निकाली गई श्री गौरी निताई की भव्य शोभा यात्रा.

नई दिल्ली: विविधता से भरे हमारे देश में अक्सर अलग-अलग धर्म, समाज और वर्ग के लोगों द्वारा अनेकों सांस्कृतिक एवं धार्मिक रंग देखने को मिलता है. रविवार को दिल्ली के रोहिणी इलाके में कुछ ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली, जब श्री श्री गौरी निताई की शोभा यात्रा के दौरान भक्ति का एक अद्भुत नजारा देखने को मिला. इस्कॉन मंदिर रोहिणी आयोजित इस भव्य शोभा यात्रा में सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक रंग का एक अनोखा संगम बना. कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी संजय सिंह, भाजपा दिल्ली प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सहित कई प्रमुख चेहरे उपस्थित हुए और इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

शोभा यात्रा की शुरुआत दिल्ली के रोहिणी स्थित जापानी पार्क से की गई, जिसके बाद यह यात्रा डीसी चौक, प्रशांत विहार, एम2के और सेक्टर 6 और 7 होते हुए वापस जापानी पार्क पर समाप्त हुई. शोभा यात्रा के दौरान मौसम के रंग के साथ भक्त भी भक्ति में झूमते नाचते नजर आए. सभी अतिथियों ने इस कार्यक्रम की जमकर सराहना की और इसके लिए आयोजकों को बधाई का पात्र बताया. इस मौके पर पहुंचे भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में इस तरह के अवसर पर अध्यात्म की ओर अपना ध्यान लगाना वास्तव में सौभाग्यशाली मौका होता है.

बता दें, इस शोभा यात्रा के माध्यम से लोगों को अध्यात्म की ओर जुड़ने के लिए एक संदेश देने का प्रयास किया गया, ताकि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में कुछ समय निकाल कर लोग अपने धर्म के प्रति आस्था का जुड़ाव भी बरकरार रख सकें. लिहाजा जरूरी है कि इस तरह कार्यक्रम लगातार आगे भी आयोजित होते रहे, ताकि लोग अध्यात्म की ओर भी जुड़ सकें.

ये भी पढ़ें: Mughal Garden of Rashtrapati Bhavan: आधिकारिक तौर पर नहीं था इसका यह नाम, बल्कि सिर्फ इस वजह से कहा जाता था मुगल गार्डन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.