नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बीते दिनों से गोकशी के मामले सामने आ रहे हैं. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में गोकशी की घटना को अंजाम देने वाले लोगों को पुलिस द्वारा पहले भी गिरफ्तार किया गया है. गोकशी के एक मामले ने शालीमार बाग थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीती रात यूपी के साहिबाबाद से दो गोकशों को गिरफ्तार किया है. घटना दिवाली के बाद की है जब सरस्वती विहार इलाके में सुनसान जगह पर वारदात को अंजाम दिया गया था.
जैसे ही इलाके के हिंदूवादी संगठनों को गोकशी मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी का पता चला तो संगठन के लोग भी शालीमार बाग थाने पर पहुंचे और मामले में निष्पक्षता से कार्रवाई की मांग की. साथ ही पुलिस से गुहार लगाई कि गोकशी मामले में और भी लोग शामिल है. उन्हें भी गिरफ्तार किया जाए.
यह घटना गोवर्धन पूजा वाले दिन की है, जब सरस्वती विहार इलाके में गोकशी की घटना सामने आई. इलाके में गोकशी की घटना के बाद बजरंग दल सहित कई हिंदूवादी संगठन के लोग इकट्ठे हुए और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया. घटना के बाद जिले के पुलिस टीम और आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे ओर लोगों को समझते हुए पुलिस अधिकारियों ने घटना में शामिल आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया.
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी पर पहले भी करीब डेढ़ दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. हिंदूवादी संगठन के लोग पुलिस से मांग कर रहे हैं कि घटना में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. उत्तरी जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने भी बाड़ा हिंदूराव इलाके से गोकशी के मामले में अवैध हथियार के साथ दो गोकशों को गिरफ्तार किया था.