नई दिल्ली: कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए अलग-अलग सोसाइटियों में कई तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं. इसी तरह सुंदर विहार सोसाइटी में सुरक्षा पहलुओं को ध्यान में रखते हुए किसी व्यक्ति को अंदर आने दिया जाता है जिससे बाहर से आए किसी व्यक्ति की वजह से सोसाइटी का कोई निवासी वायरस के संक्रमण में ना आए.
टेंपरेचर गन और सैनिटाइजर की व्यवस्था
सुंदर विहार सोसाइटी पश्चिम विहार इलाके में स्थित है. लगभग ढाई महीनों से यहां आने वाले व्यक्तियों पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया जाता है और टेंपरेचर गन से उनका टेंपरेचर भी चेक किया जाता है. इसके बाद ही किसी व्यक्ति को सोसाइटी में एंट्री दी जाती है.
वाहनों को सेनेटाइज के बाद एंट्री
केवल इतना ही नहीं सोसाइटी में बाहर से आने वाले वाहनों और डिलीवरी बॉय की गाड़ियों को भी पहले सेनेटाइज किया जाता है. उसके बाद ही सोसाइटी में एंट्री करने की इजाजत दी जाती है. सोसाइटी के गेट पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक रहती है. जिसके बाद किसी भी शख्स को सोसाइटी में एंट्री नहीं दी जाती.
1000 लोगों को किया जाता है सेनेटाइज
इस बारे में सोसाइटी के गार्ड ने बताया कि वह दिन भर में लगभग हजार लोगों पर सैनिटाइजर का छिड़काव करते हैं और टेंपरेचर गन से उनका टेंपरेचर जांचने के बाद ही उन्हें आगे जाने देते हैं. इसके अलावा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को सोसाइटी के अंदर एंट्री नहीं दी जाती, जिससे यहां वायरस फैलने का खतरा उत्पन्न हो.