नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में बीती रात युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान गौरव (24) के रूप में की गई है. मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
जाने क्या था मामला
24 साल का गौरव जहांगीरपुरी का रहने वाला था. बीती रात वो अपने दोस्तों के साथ बी ब्लॉक पहुंचा तभी पीछे से हथियार लेकर आए कुछ लोगों ने अचानक गौरव पर हमला कर दिया. हमलावरों ने पहले गौरव पर पहले चाकू से फिर पत्थरों से हमला किया. हमले में गौरव की मौत हो गई.
सुबह कुछ स्थानीय लोगों ने गौरव के घर पर इस बात की जानकारी दी, जब परिवार ने शव को देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. परिवार के लोग किसी भी आपसी रंजिश से इनकार कर रहे हैं.
खून से लथपथ हालत में गौरव का शव डी ब्लॉक की इस गली में पड़ा हुआ था. यहां कुछ ही समय पहले कुछ लड़कों ने अंधाधुंध गोलियां चलाई थी. इस गली में ही गौरव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद इलाके में कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. मामले में स्थानीय निगम पार्षद अजय शर्मा परिवार वालों से मिलने पहुंचे और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए.