नई दिल्ली: नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के रोहिणी इलाके में पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने एक ही दिन में 3 हुक्का बार पर रेड की है. इस दौरान रेड कर लड़के-लड़कियों समेत 103 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस टीम ने तीनों लाउंज से 41 हुक्के, 17 शराब की बोतलें भी बरामद कर जब्त की हैं.
लॉकडाउन में दिल्ली में चल रहे अवैध हुक्का बार पर दिल्ली पुलिस की पैनी नजर है. दिल्ली पुलिस की रोहिणी जिला स्पेशल स्टॉफ ने नशेड़ियों की हुक्का पार्टियों में अलग-अलग 3 जगह छापा मारकर तीनों हुक्का बार को सील कर दिया है. जिसमें गुपचुप तरीके से हुक्का, शराब और बीयर का सेवन करवाया जा रहा था.
रोहिणी जिला डीसीपी प्रमोद कुमार मिश्रा के मुताबिक लॉकडाउन में नार्थ रोहिणी थाना अंर्तगत रोहिणी सेक्टर-8 में कई जगह अवैध रूप से हुक्का बार चलाने के बारे में जानकारी मिल रही थी. इसके बाद से डीसीपी के निर्देश पर रोहिणी जिला स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने इनपर लगातार नजर बना रखी थी. जिनको तीन हुक्का बार में गुपचुप से पार्टी होने की जानकारी मिली जिसके तुरंत बाद तीनों जगहों पर स्पेशल स्टाफ में तैनात एसआई सचिन मान और पुलिस टीम ने छापेमारी कर कई दर्जन लड़के लड़कियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
मैनेजर और स्टाफ से पूछताछ जारी
स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने रेड के बाद हुक्का बार मालिक और मैनेजर समेत एक सौ तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर उन्हें गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों हुक्का बार से 41 हुक्का, 17 शराब की बोतलें और कुछ बाकी सामान भी जब्त किया है. पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी कब्जे में लिया है. पार्टी किस तरह से और किसने आयोजित की थी. ऐसे कई सवालों के जवाब मालिकों और मैनजरों से पूछे जा रहे हैं.
गौरतलब है कि इस समय कोरोना महामारी के चलते दिल्ली पुलिस के आलाधिकारी इस तरह के हुक्काबार और लाउन्ज व रेस्टोरेंट्स पर खासी नजर रखे हुए हैं. तभी पिछले कई दिनों के दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पुलिस और एक्साइज डिपार्टमेंट ऐसी जगहों पर लगातार रेड कर रहे हैं. बावजूद इसके इस तरह के अवैध हुक्का बार और लाउन्ज अब भी धड़ल्ले से बेरोक-टोक चल रहे हैं.
3 हुक्का बार सील, FIR दर्ज
बहरहाल रेड के बाद से ही तीनों हुक्का बार को सील कर दिया गया. नॉर्थ रोहिणी थाने में तीनों बार के खिलाफ तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस स्पेशल स्टाफ की रेड ने नॉर्थ रोहिणी थाना पुलिस की कार्यशैली पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर एक ही थाना इलाके के एक ही सेक्टर में महज कुछ सौ मीटर की दूरी में 3-3 अवैध हुक्काबार कैसे चलाए जा रहे थे.