ETV Bharat / state

किराड़ी: इंदर एनक्लेव में कई सालों से सड़क बेहाल, लोगों ने विधायक से लगाई गुहार

दिल्ली के कई इलाकों में आज भी लोगों तक मूलभूत सुविधाएं नहीं पहुंच रही है. ऐसा ही हाल किराड़ी विधानसभा के इंदर एनक्लेव का है. यहां पर लोग कई सालों से जर्जर सड़क से परेशान हैं. ऐसे में लोगों ने विधायक ऋतुराज से जल्द सड़क के निर्माण कराने की मांग की है.

author img

By

Published : Jan 11, 2021, 5:22 PM IST

road in inder enclave is in bad condition from year at kirari
इंदर एनक्लेव में कई सालों से बदहाल पड़ी सड़क

नई दिल्ली: कहने को तो दिल्ली देश की राजधानी है, इस नाते वहां पर हर शख्स तक मूलभूत सुविधाओं का पहुंचना लाजमी है. राजधानी होने के बावजूद भी दिल्ली के कई इलाके ऐसे हैं, जहां लोगों तक मूलभूत सुविधाएं भी नहीं पहुंच रही हैं. ऐसी ही हालत दिल्ली के किराड़ी विधानसभा की है. जहां के इंदर एनक्लेव का हाल बरसों से बेहाल है. सड़कों का हाल ऐसा है कि लोगों के लिए पैदल चलना मुश्किल हो जाता है. लोगों ने स्थानीय नेताओं से भी गुहार लगाई है, लेकिन नेताओं का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.

इंदर एनक्लेव में कई सालों से बदहाल पड़ी सड़क

जलभराव से लोग हैं परेशान

इंदर एनक्लेव के लोगों के लिए अभी भी जलभराव की समस्या वैसी ही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि घर के बाहर कीचड़ जमा होने से लोगों का निकलना मुश्किल हो चुका है. रोजाना ट्यूशन जाना होता है और इसी कीचड़ से लोगों को गुजरना पड़ता है. पिछले कई सालों से इस रोड की हालात जर्जर है.

लोगों ने की विधायक से मांग

स्थानीय निवासी ने बताया कि विधायकों का इस कॉलोनी की ओर कोई ध्यान नहीं है. रास्ते में कीचड़ हमेशा रहता है, ऐसे में उन्हे इस गंदगी से रोजाना जूझना पड़ता है. जबकि विधायक ऋतुराज ने किराड़ी विधानसभा में कई सड़कों का निर्माण करवाया है. अब स्थानीय विधायक ऋतुराज से स्थानीय लोग इस सड़क को बनवाने की मांग कर रहे है ताकि लोग इस सड़क से निकल सके.

नई दिल्ली: कहने को तो दिल्ली देश की राजधानी है, इस नाते वहां पर हर शख्स तक मूलभूत सुविधाओं का पहुंचना लाजमी है. राजधानी होने के बावजूद भी दिल्ली के कई इलाके ऐसे हैं, जहां लोगों तक मूलभूत सुविधाएं भी नहीं पहुंच रही हैं. ऐसी ही हालत दिल्ली के किराड़ी विधानसभा की है. जहां के इंदर एनक्लेव का हाल बरसों से बेहाल है. सड़कों का हाल ऐसा है कि लोगों के लिए पैदल चलना मुश्किल हो जाता है. लोगों ने स्थानीय नेताओं से भी गुहार लगाई है, लेकिन नेताओं का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.

इंदर एनक्लेव में कई सालों से बदहाल पड़ी सड़क

जलभराव से लोग हैं परेशान

इंदर एनक्लेव के लोगों के लिए अभी भी जलभराव की समस्या वैसी ही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि घर के बाहर कीचड़ जमा होने से लोगों का निकलना मुश्किल हो चुका है. रोजाना ट्यूशन जाना होता है और इसी कीचड़ से लोगों को गुजरना पड़ता है. पिछले कई सालों से इस रोड की हालात जर्जर है.

लोगों ने की विधायक से मांग

स्थानीय निवासी ने बताया कि विधायकों का इस कॉलोनी की ओर कोई ध्यान नहीं है. रास्ते में कीचड़ हमेशा रहता है, ऐसे में उन्हे इस गंदगी से रोजाना जूझना पड़ता है. जबकि विधायक ऋतुराज ने किराड़ी विधानसभा में कई सड़कों का निर्माण करवाया है. अब स्थानीय विधायक ऋतुराज से स्थानीय लोग इस सड़क को बनवाने की मांग कर रहे है ताकि लोग इस सड़क से निकल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.