नई दिल्ली: दिल्ली के साउथ रोहिणी थाना इलाके से एक चाकूबाजी घटना सामने आई है. मामला रोहिणी सेक्टर 3 स्थित काली माता मंदिर के नजदीक का है. मिली जानकारी के मुताबिक काली माता मंदिर के पीछे डब्ल्यू मॉल के गेट के बाहर कुछ लड़कों का रविवार शाम को आपस में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई शुरू हो गई और देखते देखते एक लड़के पर चाकू से कई वार कर दिए. घटना के बाद हमलावार मौके से फरार हो गए.
घटना के बाद आनन-फानन में घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना पुलिस के साथ ही क्राइम टीम भी मौके पर पहुंची. वहां पुलिस टीम ने पाया कि जमीन पर खून बिखरा हुआ है. क्राइम टीम ने मौके से सबूतों को इकट्ठा किया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में बेखौफ अपराधियों ने बीच सड़क शख्स की चाकू मारकर हत्या की, ख्याला इलाके की वारदात
चाकूबाजी की ये घटना पास में लगी एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें लड़कों का गुट एक शख्स पर हमला करते हुए दिख रहा है. इसी दौरान पीटते-पीटते वे शख्स को पेड़ के पीछे ले जाते है और उस शख्स पर चाकू से वार कर मौके से फरार हो जाते है. अभी तक घायल शख्स की पहचान नहीं हो सकी है.
अभी तक ये साफ नहीं हो पाया कि इस घटना के पीछे की मुख्य वजह क्या है? पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर किस मकसद से इस घटना को अंजाम दिया गया. अभी तक पुलिस की तरफ से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में चाकूबाजी-फायरिंग के मामले बढ़े; त्रिलोकपुरी में युवक को पहले गोली मारी, फिर चाकू से किए कई वार