नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा के 70 फुटा रोड पर जय माता स्टोर में राशन वितरण के दौरान लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जा रहा है. राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए पुलिस के साथ ही सिविल डिफेंस के जवान भी तैनात रहते हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां राशन मिलने पर उन्हें किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता. समय से राशन मिलता है और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाता है. हालांकि बताया जा रहा है कि इलाके में कुछ अन्य स्टोर में समय से राशन उपलब्ध नहीं होता.
पुलिस और सिविल डिफेंस के जवान
इसके अलावा राशन वितरण के दौरान दिल्ली पुलिस और सिविल डिफेंस के जवान भी लगातार तैनात रहते हैं ताकि वितरण के दौरान किसी तरह अव्यवस्था ना फैले और कोविड-19 से बचाव के लिए जारी गाइडलाइंस का भी पालन हो सके.