नई दिल्ली: नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के किराड़ी में आमतौर पर रोजाना जाम लगता है. लेकिन मंगलवार को किराड़ी रेलवे फाटक पर उस समय लोगों के सामने परेशानी खड़ी हो गई, जब लोगों को घंटों जाम का सामना करना पड़ा.
दरअसल किराड़ी से नांगलोई को जोड़ने वाले रेलवे फाटक पर लगा बैरिकेड अचानक खराब हो गया. बैरिकेड खराब होने के कारण यहां फाटक पर लंबा जाम लग गया, जिस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद फाटक का मरम्मत का काम पूरा हुई, जिसके बाद रेलवे प्रशासन द्वारा फाटक को खोल दिया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप