नई दिल्ली: तिमारपुर विधानसभा में वजीराबाद इलाके में पुस्ते वाली रोड काफी बदहाल है. सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हैं और पुस्ते के चौड़ीकरण का काम जारी है. जिसकी वजह से इलाके के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे होने की वजह से ई रिक्शा चालक तो परेशान है ही साथ में सवारियां भी हादसे का शिकार होती हैं, जिसका खामियाजा खुद ई रिक्शा चालकों को उठाना पड़ रहा है. सरकार से मांग हैं कि जल्द से जल्द सड़क को ठीक कराया जाए, ताकि सड़क दुर्घटना को टाला जा सके.
वजीराबाद इलाके में यमुना किनारे पुस्ते के चौड़ीकरण का काम चल रहा है. करीब डेढ़ साल से यह काम जारी है, लेकिन अभी तक पूरी तरह से मरम्मत के नाम पर सड़क को ठीक नहीं किया गया है. वजीराबाद इलाके में यमुना पुस्ते के पास बहुत बड़ी आबादी रहती है और ज्यादातर लोग बुराड़ी ओर आसपास के इलाके में लगने वाले जाम की वजह से इसी पुस्ते का प्रयोग करते हैं.
ये भी पढ़ें- मधु विहार वार्ड में दिल्ली सरकार द्वारा 67 करोड़ की लागत से विकास कार्य होंगे: AAP विधायक
ई रिक्शा चालकों का कहना है कि आमदनी 300 रुपये की होती है नुकसान 500 रुपये तक उठाना पड़ता है. जिसका असर परिवार व बच्चों के पालन पोषण पर भी पड़ रहा है. टूटी सड़क पर चलने से ई रिक्शा खराब होता है और सवारियों को चोट भी लगती है. कमाई के साथ साथ नुकसान की दोहरी मार पड़ रही है.
अब इलाके के लोग परेशान होकर जनप्रतिनिधियों से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द सड़क के चौड़ीकरण का काम पूरा कराए, ताकि सड़क से लोगों का आना गाना सुगम हो सके. दिल्ली सरकार द्वारा पुस्ते पर स्ट्रीट लाइट लगाई गई है वह भी पूरी तरह से काम नहीं करती, जिससे लोग रात के अंधेरे में सड़क में गड्ढों की वजह से हादसों का शिकार हो रहे हैं.