नई दिल्ली: दिल्ली में पूर्वांचलियों की लोक आस्था से जुड़े महापर्व छठ पर्व की तैयारियों के बीच किराड़ी इलाके के लोगों ने शासन और प्रशासन के खिलाफ अपनी नाराजगी दिखाई है. स्थानीय लोगों ने छठ घाट पर दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी रही. स्थानीय लोगों ने दिल्ली सरकार की सुविधाओं पर कई सवाल खड़े किए. आरोप लगाया कि छठ घाट को पहले के मुकाबले काफी छोटा कर दिया गया है. जिससे छठ व्रतियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.
किराड़ी इलाके में दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन: दिल्ली में लोक आस्था के त्योहार छठ पर्व की तैयारियों में लोग जुट गए हैं. इस बीच दिल्ली के किराड़ी इलाके में लोग दिल्ली सरकार से मिलने वाली सुविधाओं को लेकर और छठ पर्व के लिए तमाम व्यवस्थाओं को लेकर खासा नाराज दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, दिल्ली के किराड़ी में होने वाले छठ पर्व की तैयारियों को लेकर लोग शासन और प्रशासन को लेकर नाराज हैं. इसी को लेकर बड़ी संख्या में छठ पर्व रखने वाले लोग छठ घाट पर पहुंचे और सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रकट किया.
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल: इस दौरान सभी ने दिल्ली सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए जमकर नारेबाजी भी की. विरोध प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रही. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की तरफ से को सुविधाएं मिलनी चाहिए, वो नहीं मिल रही है. प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने छठ घाट को बड़ा करने की मांग की है. साथ ही आयोजक सदस्यों ने आरोप लगाया कि सरकार की तरफ से मिलने वाली सहायता राशि में भी कथनी और करनी में अंतर दिख रहा है.
स्थानीय विधायक ऋतुराज झा ने की प्रदर्शनकारियों से मुलाकात: लोगों के बढ़ते आक्रोश को देख स्थानीय विधायक ऋतुराज झा भी मौके पर पहुंचे और लोगों को आश्वासन दिया, लेकिन कैमरे पर कुछ भी बोलने से बचते हुए दिखाई दिए. किराड़ी इलाके में जिस तरह से स्थानीय लोगों ने शासन और प्रशासन के खिलाफ अपनी आवाज उठा दी है वो साफ जाहिर कर रहा है कि इन लोगों के लिए जो सुविधाएं होनी चाहिए वो उपलब्ध नहीं हो रही है. ऐसे में देखना लाजमी होगा कि शासन और प्रशासन द्वारा कब तक इनकी शिकायत पर सुनाई करता है.
ये भी पढ़ें :chhath pooja 2023: सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नोएडा के छठ घाट पर तैनात रहेंगे 500 पुलिसकर्मी