नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की अत्याधुनिक और सुरक्षित मानी जाने वाली रोहिणी जेल में रविवार को कैदियों के बीच खूनी हिंसक झड़प का मामला सामने आया है. इस झड़प में सजा काट रहे दिलीप का चेहरा बुरी तरह जख्मी हो गया.
जेल में हुए इस हमले ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा दिए हैं.
क्या है मामला
बीते रविवार शाम के समय रोहिणी की जेल नंबर 4 में बंद कैदी दिलीप के ऊपर जेल में ही बंद अन्य कैदियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसमें दिलीप का चेहरा, कान, आंख का पलक और गाल बुरी तरह से जख्मी हो गया.
जेल में दिलीप के ऊपर हुए हमले की जानकारी जब सुरक्षाकर्मियों को हुई तो दिलीप को आनन-फानन में रोहिणी के बाबा अंबेडकर अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने दिलीप के चेहरे का उपचार किया और करीब डेढ़ सौ टांके लगाए.
दिलीप की हालत खतरे से बाहर
फिलहाल दिलीप की हालत खतरे से बाहर है. घटना के बाद ईटीवी भारत की टीम ने जब तिहाड़ जेल के डीआईजी और प्रवक्ता राजकुमार से बात करनी चाही तो उन्होंने इस तरह की कोई भी बात अपने संज्ञान में होने से मना कर दिया. जिस तरह से जेल के अंदर कैदियों के पास धारदार हथियार पाए गए हैं उससे जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होते हैं.