नई दिल्ली: राजधानी में रोहिणी जिले की प्रेम नगर थाना पुलिस ने हाल में हुई घर से चोरी के मामले को सुलझाते हुए दो नाबालिग सहित कुल चार लोगों को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात भी बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है.
दरअसल रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू से मिली जानकारी के मुताबिक, 20 जनवरी को प्रेम नगर थाने में शिकायतकर्ता आदेश कुमार द्वारा घर में चोरी के संबंध में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी. इसी कड़ी में शिकायत के आधार पर प्रेमनगर थाने के एसआई संदीप समेत अन्य पुलिसकर्मियों की एक टीम गठित कर मामले की जांच की गई. जांच के दौरान आसपास के सीसीटीवी फुटेज, टेक्निकल सर्विलेंस और लोकल इनपुट के आधार पर एक लड़के की पहचान की गई जो उक्त घर में चोरी करने में शामिल था. इसके बाद जांच के दौरान गुप्त सूचना पर कथित लड़के को गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान बाद में राजकुमार निवासी प्रेम नगर के रूप में हुई. आगे की पूछताछ पर उसके कब्जे से 1 सुनहरे रंग का रानी हार बरामद किया गया.
यह भी पढ़ें-Theif Arrested: लड़कियों के हॉस्टल से मोबाइल व लेपटॉप चुराकर भागते वक्त कुएं में गिरा चोर, गिरफ्तार
लगातार पूछताछ के दौरान आरोपी राजकुमार ने उक्त चोरी में अपने तीन साथियों के बारे में बताया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसके तीन साथियों को धर दबोचा. इनमें दो नाबालिक निकले, वहीं एक अन्य की पहचान रौनक उर्फ गोलू के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, इनके कब्जे से एक सुनहरे रंग का रानी हार, एक सुनहरे रंग का हार, दो चांदी की चेन, तीन सुनहरे रंग की अंगूठियां और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया. पुलिस ने जिस तेजी से मामले को सुलझाकर आरोपियों को पकड़ा, वह सराहनीय है. फिलहाल पुलिस ने इनके खिलाफ संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.
यह भी पढ़ें-पकड़ा गया प्रेमी जोड़ा, बंटी और बबली की तर्ज पर देते थे चोरी की घटना को अंजाम