नई दिल्लीः उत्तरी पश्चिमी जिले के महिंद्रा पार्क थाना पुलिस लगातार अपराधी और अपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए इलाके में गश्त और पेट्रोलिंग कर रही है. इसी कड़ी में पेट्रोलिंग कर रहे महिंद्रा फार्म थाना पुलिस के स्टाफ ने तीन कुख्यात अपराधियों को धर दबोचा. इनकी पहचान तरुण (19), मिंटू (24) और हिमांशु (22) के तौर पर की गई है. पुलिस ने चोरी किया गया मोबाइल और रुपए भी बरामद कर लिए हैं.
जानकारी के मुताबिक, 13 मार्च की शाम के समय एएसआई मुकेश मिश्रा, कॉन्स्टेबल अमित और हरेंद्र जहांगीरपुरी रेड लाइट के पास पेट्रोलिंग कर रहे थे, तभी उन्हें कुछ लोगों की चिल्लाने की आवाज सुनाई दी. जब पुलिस वहां पहुंची तो दो संदिग्ध व्यक्ति को देखा. पुलिस को देखकर दोनों भागने की कोशिश कर रहे थे. पुलिसकर्मियों ने तुरंत सतर्कता दिखाई और बदमाशों का पीछा करना शुरू किया.
वहां इलाके में ही मौजूद कुछ अलर्ट सिटीजन की सहायता से पुलिस को इन बदमाशों को पकड़ने में आखिरकार कामयाबी मिल गई. पुलिस ने मौके से ही तरुण और मिंटू नाम के दोनों आरोपियों को धर दबोचा, जो वारदात को अंजाम देकर भाग रहे थे. उन दोनों से ही पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने तीसरे साथी हिमांशु का भी नाम का खुलासा किया, जहां पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर आखिरकार पुलिस ने हिमांशु को भी गिरफ्तार कर लिया.
महिंद्रा पार्क थाना पुलिस लगातार पकड़े गए तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिससे इनके द्वारा अंजाम दी गई अन्य वारदातों का भी जल्द खुलासा किया जा सके. फिलहाल पुलिस ने इनके पास से चोरी किया हुआ मोबाइल और करीब 4000 कैश भी बरामद कर लिया है. इस संबंध में पूछताछ लगातार जारी है.