नई दिल्ली: दिल्ली के बुध विहार थाना इलाके के मांगेराम पार्क में एक शोक सभा के दौरान लोगों में दहशत का माहौल बन गया. दरअसल शौक सभा के दौरान किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद रिश्तेदारों ने गोलियां चला दी. फायरिंग की घटना के बाद आस-पास भगदड़ का माहौल बन गया. हालांकि पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तीन को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक आरोपी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, बुध विहार पुलिस को शाम के वक्त मांगेराम पार्क गली नंबर-6 में झगड़ा और गोली चलने की पीसीआर कॉल मिली थी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, तो शुरूआती जांच में पता चला कि बुजुर्ग महिला के देहांत पर शोक सभा हो रही थी. हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की तो वहां से कुछ कारतूस के खोल भी मिले. जिसके बाद पता चला कि गोली चलाने वाले भी रिश्तेदार थे.
इनका महिला के परिजनों से पुराना विवाद था और इसी को लेकर दोबारा विवाद हो गया था. यह विवाद गाली-गलौच और हाथापाई में बदल गया. इसी दौरान आरोपियों ने गोलियां चला दी, जिसके बाद भगदड़ का माहौल बन गया था. वारदात के बाद आरोपी धमकी देकर और आगे देख लेने की बात कहकर फरार हो गए थे. शिकायतकर्ता के बयान पर मामला दर्ज करके आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी कर उनको गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में एक आरोपी अभी भी फरार है. जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस का दावा है कि वह भी जल्द ही गिरफ्त में होगा.
ये भी पढ़ें: Delhi criminals arrested: बिंदापुर पुलिस ने तीन वांटेड अपराधी दबोचे, लंबे समय से चल रहे थे फरार