ETV Bharat / state

Man Killed his Wife: जंगल में ले जाकर की पत्नी की हत्या, फिर दर कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट, जानें पूरा मामला

दिल्ली में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी को जंगल में ले जाकर उसका कत्ल कर दिया. पुलिस को उसपर शक न हो, इसके लिए उसने खुद ही थाने में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी. पढ़ें पूरा मामला..

Police arrested man who killed his wife
Police arrested man who killed his wife
author img

By

Published : Jun 10, 2023, 10:37 PM IST

नई दिल्ली: पति पत्नी के बीच का रिश्ता विश्वास और जज्बात पर टिका होता है. लेकिन अगर विश्वास के बदले चरित्र पर ही शक होने लगे तो अच्छा भला घर भी तबाह हो जाता है. दिल्ली पुलिस की विजय विहार थाना की टीम ने एक ऐसे ही शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने पत्नी के चरित्र पर शक होने पर उसकी बवाना स्थित जंगल में ले जाकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं, आरोपी ने विजय विहार थाने में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवा दी. आरोपी की पहचान बुध विहार निवासी सत्यपाल के रूप में हुई है.

रोहिणी जिले के एडिशनल डीसीपी पंकज कुमार ने बताया कि बीते मंगलवार को आरोपी सत्यपाल ने अपनी पत्नी रजनी की गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. एसएचओ अनुज अग्रवाल की देखरेख में पुलिस टीम, रजनी को तलाशने के लिए उसके घर और बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर उसकी तलाश में जुट गई. इस दौरान पुलिस टीम ने सत्यपाल के परिजनों व पड़ोसियों से दोनों के पारिवारिक व्यवहार के बारे में जानकारी लेने जुटाई. जांच के दौरान पुलिस को सत्यपाल पर शक हुआ, जिसके बाद पुलिस ने सत्यपाल को पूछताछ के लिए थाने बुलाया. जब पुलिस ने सख्ती से उससे पूछताछ की तो उसने पत्नी की हत्या की बात कबूल कर ली.

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने की बुजुर्ग महिला की हत्या, पति को भी किया घायल

डीसीपी ने आगे बताया कि, सत्यपाल ने एक टेंट वाले के पास लेबर का काम करता है और उसके दो बच्चे हैं. सत्यपाल को काफी समय से शक था कि रजनी के किसी दूसरे व्यक्ति से संबंध हैं. इसी बात पर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था. पुलिस के मुताबिक वह बवाना में रहता था, इसलिए उसको उस जगह के बारे में जानकारी थी. चार जून को वह पत्नी को बहाने से बवाना स्थित प्रेम प्याऊ के पास जंगल में ले गया, जहां बातचीत के दौरान विवाद में उसने रजनी की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद वह रॉड को वहीं फेंककर वापस आ गया. इसके दो दिन बाद उसने पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. विजय विहार पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर जंगल से खून से सनी लोहे की रॉड भी बरामद की है.

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: दिल्ली के बटला हाउस में लकड़ी के बक्से में मिला 6 और 8 साल के दो मासूमों का शव

नई दिल्ली: पति पत्नी के बीच का रिश्ता विश्वास और जज्बात पर टिका होता है. लेकिन अगर विश्वास के बदले चरित्र पर ही शक होने लगे तो अच्छा भला घर भी तबाह हो जाता है. दिल्ली पुलिस की विजय विहार थाना की टीम ने एक ऐसे ही शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने पत्नी के चरित्र पर शक होने पर उसकी बवाना स्थित जंगल में ले जाकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं, आरोपी ने विजय विहार थाने में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवा दी. आरोपी की पहचान बुध विहार निवासी सत्यपाल के रूप में हुई है.

रोहिणी जिले के एडिशनल डीसीपी पंकज कुमार ने बताया कि बीते मंगलवार को आरोपी सत्यपाल ने अपनी पत्नी रजनी की गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. एसएचओ अनुज अग्रवाल की देखरेख में पुलिस टीम, रजनी को तलाशने के लिए उसके घर और बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर उसकी तलाश में जुट गई. इस दौरान पुलिस टीम ने सत्यपाल के परिजनों व पड़ोसियों से दोनों के पारिवारिक व्यवहार के बारे में जानकारी लेने जुटाई. जांच के दौरान पुलिस को सत्यपाल पर शक हुआ, जिसके बाद पुलिस ने सत्यपाल को पूछताछ के लिए थाने बुलाया. जब पुलिस ने सख्ती से उससे पूछताछ की तो उसने पत्नी की हत्या की बात कबूल कर ली.

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने की बुजुर्ग महिला की हत्या, पति को भी किया घायल

डीसीपी ने आगे बताया कि, सत्यपाल ने एक टेंट वाले के पास लेबर का काम करता है और उसके दो बच्चे हैं. सत्यपाल को काफी समय से शक था कि रजनी के किसी दूसरे व्यक्ति से संबंध हैं. इसी बात पर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था. पुलिस के मुताबिक वह बवाना में रहता था, इसलिए उसको उस जगह के बारे में जानकारी थी. चार जून को वह पत्नी को बहाने से बवाना स्थित प्रेम प्याऊ के पास जंगल में ले गया, जहां बातचीत के दौरान विवाद में उसने रजनी की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद वह रॉड को वहीं फेंककर वापस आ गया. इसके दो दिन बाद उसने पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. विजय विहार पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर जंगल से खून से सनी लोहे की रॉड भी बरामद की है.

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: दिल्ली के बटला हाउस में लकड़ी के बक्से में मिला 6 और 8 साल के दो मासूमों का शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.