नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के किराड़ी विधानसभा में जल्द ही पीएनजी गैस की पाइपलाइन घर-घर तक पहुंचाने का कार्य शुरू होने जा रहा है. इस विधानसभा में 106 कॉलोनियां, 3 गांव और 7 लाख की आबादी है. बता दें कि दिल्ली की 1639 अनधिकृत कॉलोनियों में से सबसे पहले किराड़ी विधानसभा में पीएनजी गैस पाइपलाइन लगाने का कार्य अप्रैल से शुरू होने जा रहा है.
विधायक प्रतिनिधि गुड्डू मिश्रा ने कहा कि रोजाना सिलेंडर के बढ़ते दाम और इससे होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से विधायक ऋतुराज झा ने चर्चा की. जिसके बाद निर्णय लिया गया दिल्ली के अनधिकृत कॉलोनी में रहने वाले लोगों के घर-घर तक गैस की पाइप लाइन पहुंचाने का काम करना है.
'दुर्घटनाओं में होगी कमी'
किराड़ी विधानसभा में एक साथ लगभग 500 किलोमीटर पीएनजी गैस की पाइप लाइन बिछाने का काम असंभव है. इसीलिए 3 पार्ट में लाइन बिछाने का काम अप्रैल माह में शुरू होगा. LPG गैस सिलेंडर पर रोजाना बढ़ते दामों से राहत भी मिलेगी और दुर्घटनाएं भी नहीं होगी. लोग सुरक्षित रहेंगे और जो सिलेंडर इस वक्त 800 का मिलता है, वहीं PNG का कनेक्शन के बाद 300 का ही पड़ेगा.
यह भी पढ़ेंः-किराड़ी: मुबारकपुर रोड पर जमा कीचड़, बन रहा राहगीरों के लिए मुसीबत