ETV Bharat / state

किराड़ी विधानसभाः PNG गैस पाइपलाइन पहुंचाने का कार्य अप्रैल में होगा शुरू

किराड़ी विधानसभा के 106 कॉलोनियों और 3 गांवों में जल्द ही पीएनजी गैस की पाइपलाइन घर-घर तक पहुंचाने का कार्य शुरू होने जा रहा है.

kiri png gas pipeline
किराड़ी पीएनजी गैस पाइपलाइन
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 8:47 AM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के किराड़ी विधानसभा में जल्द ही पीएनजी गैस की पाइपलाइन घर-घर तक पहुंचाने का कार्य शुरू होने जा रहा है. इस विधानसभा में 106 कॉलोनियां, 3 गांव और 7 लाख की आबादी है. बता दें कि दिल्ली की 1639 अनधिकृत कॉलोनियों में से सबसे पहले किराड़ी विधानसभा में पीएनजी गैस पाइपलाइन लगाने का कार्य अप्रैल से शुरू होने जा रहा है.

किराड़ी में PNG गैस पाइपलाइन पहुंचाने का कार्य अप्रैल में होगा शुरू

विधायक प्रतिनिधि गुड्डू मिश्रा ने कहा कि रोजाना सिलेंडर के बढ़ते दाम और इससे होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से विधायक ऋतुराज झा ने चर्चा की. जिसके बाद निर्णय लिया गया दिल्ली के अनधिकृत कॉलोनी में रहने वाले लोगों के घर-घर तक गैस की पाइप लाइन पहुंचाने का काम करना है.

kiri png gas pipeline
पत्र

'दुर्घटनाओं में होगी कमी'

किराड़ी विधानसभा में एक साथ लगभग 500 किलोमीटर पीएनजी गैस की पाइप लाइन बिछाने का काम असंभव है. इसीलिए 3 पार्ट में लाइन बिछाने का काम अप्रैल माह में शुरू होगा. LPG गैस सिलेंडर पर रोजाना बढ़ते दामों से राहत भी मिलेगी और दुर्घटनाएं भी नहीं होगी. लोग सुरक्षित रहेंगे और जो सिलेंडर इस वक्त 800 का मिलता है, वहीं PNG का कनेक्शन के बाद 300 का ही पड़ेगा.

kiri png gas pipeline
पत्र

यह भी पढ़ेंः-किराड़ी: मुबारकपुर रोड पर जमा कीचड़, बन रहा राहगीरों के लिए मुसीबत

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के किराड़ी विधानसभा में जल्द ही पीएनजी गैस की पाइपलाइन घर-घर तक पहुंचाने का कार्य शुरू होने जा रहा है. इस विधानसभा में 106 कॉलोनियां, 3 गांव और 7 लाख की आबादी है. बता दें कि दिल्ली की 1639 अनधिकृत कॉलोनियों में से सबसे पहले किराड़ी विधानसभा में पीएनजी गैस पाइपलाइन लगाने का कार्य अप्रैल से शुरू होने जा रहा है.

किराड़ी में PNG गैस पाइपलाइन पहुंचाने का कार्य अप्रैल में होगा शुरू

विधायक प्रतिनिधि गुड्डू मिश्रा ने कहा कि रोजाना सिलेंडर के बढ़ते दाम और इससे होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से विधायक ऋतुराज झा ने चर्चा की. जिसके बाद निर्णय लिया गया दिल्ली के अनधिकृत कॉलोनी में रहने वाले लोगों के घर-घर तक गैस की पाइप लाइन पहुंचाने का काम करना है.

kiri png gas pipeline
पत्र

'दुर्घटनाओं में होगी कमी'

किराड़ी विधानसभा में एक साथ लगभग 500 किलोमीटर पीएनजी गैस की पाइप लाइन बिछाने का काम असंभव है. इसीलिए 3 पार्ट में लाइन बिछाने का काम अप्रैल माह में शुरू होगा. LPG गैस सिलेंडर पर रोजाना बढ़ते दामों से राहत भी मिलेगी और दुर्घटनाएं भी नहीं होगी. लोग सुरक्षित रहेंगे और जो सिलेंडर इस वक्त 800 का मिलता है, वहीं PNG का कनेक्शन के बाद 300 का ही पड़ेगा.

kiri png gas pipeline
पत्र

यह भी पढ़ेंः-किराड़ी: मुबारकपुर रोड पर जमा कीचड़, बन रहा राहगीरों के लिए मुसीबत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.