ETV Bharat / state

दिल्ली: बेसुध जल विभाग, पीने के पानी में नहा रहा रहे बच्चे... - दिल्ली में गर्मी

दिल्ली के वजीराबाद इलाके में पिछले कई महीनों से लगातार जल बोर्ड की पाइप लाइन से पानी बह रहा है. एक ओर दिल्ली की भीषण गर्मी से त्रस्त पानी की किल्लत का सामना कर रहे दिल्लीवासी यह तस्वीर देख विचलित हैं.

दिल्ली में पानी की किल्लत
दिल्ली में पानी की किल्लत
author img

By

Published : May 13, 2022, 9:19 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में लगातार बढ़ती गर्मी में लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. वहीं वजीराबाद इलाके में जल बोर्ड की पाइप लाइन से पिछले कई महीनों से लगातार पानी बह रहा है, जिस पर स्थानीय प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है और इलाके के बच्चे पानी में नहा कर मौज मस्ती कर रहे हैं. वहीं कुछ बच्चे तपती गर्मी में पाइप लाइन से बह रहे पानी को पीकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं.

इलाके के लोगों ने बताया कि जहां दिल्ली में गर्मियों के मौसम में हर बार पानी की किल्लत का लोगों को सामना करना पड़ता है. इसके इतर वजीराबाद इलाके में पाइप लाइन से बह रहे पानी पर स्थानीय प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है. यह पानी पिछले कई महीनों से लगातार इसी तरह बह रहा है और यह पानी कई मीटर बहकर नाले में जा रहा है. जल बोर्ड विभाग और संबंधित अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है, जिसका खामियाजा इलाके के लोगों को उठाना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि यहां पर पहले ही पानी की किल्लत रहती है, यदि इस तरह से पानी नाली में बहेगा तो फिर लोगों को एक बार पानी की समस्या का सामना करना पड़ेगा.

दिल्ली में पानी की किल्लत
जल बोर्ड की पाइप लाइन से बह रहे पानी में नहाकर मौज मस्ती कर रहे बच्चों ने बताया कि यह पानी इसी तरह काफी दिनों से बर्बाद हो रहा है. मेट्रो में काम करने वाले कर्मचारी इस पानी को भरकर ले जाते हैं और अपना खाना बनाते हैं. इलाके के बच्चे तपती गर्मी में इस पानी को पीकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं और नहाकर मस्ती कर रहे हैं.अब देखने वाली बात यह होगी कि पानी की किल्लत को लेकर लगातार सरकार भी समस्या को दूर करने के लिए बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन इस तरह से पाइप लाइन से लगातार पानी सड़क पर बह रहा है उसे जल बोर्ड विभाग द्वारा अभी तक बंद करने की कौशिश नहीं की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: दिल्ली में लगातार बढ़ती गर्मी में लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. वहीं वजीराबाद इलाके में जल बोर्ड की पाइप लाइन से पिछले कई महीनों से लगातार पानी बह रहा है, जिस पर स्थानीय प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है और इलाके के बच्चे पानी में नहा कर मौज मस्ती कर रहे हैं. वहीं कुछ बच्चे तपती गर्मी में पाइप लाइन से बह रहे पानी को पीकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं.

इलाके के लोगों ने बताया कि जहां दिल्ली में गर्मियों के मौसम में हर बार पानी की किल्लत का लोगों को सामना करना पड़ता है. इसके इतर वजीराबाद इलाके में पाइप लाइन से बह रहे पानी पर स्थानीय प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है. यह पानी पिछले कई महीनों से लगातार इसी तरह बह रहा है और यह पानी कई मीटर बहकर नाले में जा रहा है. जल बोर्ड विभाग और संबंधित अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है, जिसका खामियाजा इलाके के लोगों को उठाना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि यहां पर पहले ही पानी की किल्लत रहती है, यदि इस तरह से पानी नाली में बहेगा तो फिर लोगों को एक बार पानी की समस्या का सामना करना पड़ेगा.

दिल्ली में पानी की किल्लत
जल बोर्ड की पाइप लाइन से बह रहे पानी में नहाकर मौज मस्ती कर रहे बच्चों ने बताया कि यह पानी इसी तरह काफी दिनों से बर्बाद हो रहा है. मेट्रो में काम करने वाले कर्मचारी इस पानी को भरकर ले जाते हैं और अपना खाना बनाते हैं. इलाके के बच्चे तपती गर्मी में इस पानी को पीकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं और नहाकर मस्ती कर रहे हैं.अब देखने वाली बात यह होगी कि पानी की किल्लत को लेकर लगातार सरकार भी समस्या को दूर करने के लिए बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन इस तरह से पाइप लाइन से लगातार पानी सड़क पर बह रहा है उसे जल बोर्ड विभाग द्वारा अभी तक बंद करने की कौशिश नहीं की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.