नई दिल्ली: दिल्ली में लगातार बढ़ती गर्मी में लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. वहीं वजीराबाद इलाके में जल बोर्ड की पाइप लाइन से पिछले कई महीनों से लगातार पानी बह रहा है, जिस पर स्थानीय प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है और इलाके के बच्चे पानी में नहा कर मौज मस्ती कर रहे हैं. वहीं कुछ बच्चे तपती गर्मी में पाइप लाइन से बह रहे पानी को पीकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं.
इलाके के लोगों ने बताया कि जहां दिल्ली में गर्मियों के मौसम में हर बार पानी की किल्लत का लोगों को सामना करना पड़ता है. इसके इतर वजीराबाद इलाके में पाइप लाइन से बह रहे पानी पर स्थानीय प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है. यह पानी पिछले कई महीनों से लगातार इसी तरह बह रहा है और यह पानी कई मीटर बहकर नाले में जा रहा है. जल बोर्ड विभाग और संबंधित अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है, जिसका खामियाजा इलाके के लोगों को उठाना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि यहां पर पहले ही पानी की किल्लत रहती है, यदि इस तरह से पानी नाली में बहेगा तो फिर लोगों को एक बार पानी की समस्या का सामना करना पड़ेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप