ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बाद दिल्ली पुलिस के प्रति कितनी बदली सोच, ETV Bharat की खास पेशकेश - दिल्ली पुलिस न्यूज

दिल्ली पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान निष्ठापूर्ण तरीके से अपनी ड्यूटी कर लोगों के मन में कैसे अपनी जगह बनाई और कैसे अपने प्रति लोगों की सोच बदली. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम दिल्ली के बेगमपुर पहुंची और इस मुद्दे पर लोगों से बातचीत की.

people review over delhi police after lockdown at begumpur in
लॉकडाउन के बाद दिल्ली पुलिस के प्रति कैसे बदली लोगों की सोच
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 6:03 PM IST

नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान दिल्ली पुलिस ने अपनी कार्य प्रणाली से आम जनता की सोच बदल कर रख दी है. आज हर कोई दिल्ली पुलिस की तारीफ करते नहीं थक रहा है. लॉकडाउन के दौरान दिल्ली पुलिस का मानवीय चेहरा लोगों को नजर आया. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम दिल्ली के रोहिणी जिला के अंतर्गत आने वाले बेगमपुर थाना क्षेत्र पहुंची. जहां पर टीम ने आम जनता से जाना की उनकी सोच दिल्ली पुलिस के प्रति पहले के मुकाबले कितनी बदली है.

लॉकडाउन के बाद दिल्ली पुलिस के प्रति कैसे बदली लोगों की सोच

जमीनी स्तर पर की लोगों की मदद

कोरोना संक्रमण ने आज लोगों की दिल्ली पुलिस के प्रति भावना को बदल दिया है. लॉकडाउन के दौरान तमाम सिविक एजेंसियों ने आमजन की सेवा में अपनी जान को जोखिम में डालकर डटे रहे. इसी फेहरिस्त में दिल्ली पुलिस का भी एक नया रंग और रूप देखने को मिला. दिल्ली पुलिस ने जमीनी स्तर पर उतरकर लोगों की मदद की और लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को खाना खिलाया.

पुलिस ने साबिक किया अपना नारा

दिल्ली पुलिस लोगों पहले ही सुर्खियों में रहती थी. वह आज लोगों की मदद के लिए जानी जाने लगी है. लॉकडाउन के मुश्किल दौर में पुलिस ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए कई ऐसे काम किए जो वाकई में सराहनीय थे. साथ ही दिल्ली पुलिस का नारा शांति सेवा और न्याय को भी साकार साबित कर दिया.


दिल्ली पुलिस की जमकर सराहना की

इसी मुद्दे को लेकर जब टीम ने आम जनता से यह जानने का प्रयास किया कि उन लोगों का दिल्ली पुलिस के प्रति क्या कहना है. और लॉकडाउन के दौरान दिल्ली पुलिस के प्रति उन लोगों का नजरिया कितना बदला. तो जनता ने दिल्ली पुलिस की जमकर सराहना की और लॉकडाउन के दौरान दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली पर जमकर प्रशंसा भी की. ज्यादातर लोगों का यही कहना था कि लॉकडाउन के बाद दिल्ली पुलिस ने अपनी ड्यूटी और कर्तव्य को निष्ठा के साथ पूरा कर लोगों की सोच ही बदल कर रख दी है. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर किसी ने कहा कि जो लोग दिल्ली पुलिस से कभी डरा करते थे, आज वही लोग दिल्ली पुलिस को अपना दोस्त मानने लगे हैं. शायद इसी का नतीजा है कि लॉकडाउन के बाद जगह-जगह दिल्ली पुलिस के स्वागत समारोह की तस्वीर भी देखने को मिली. और लोगों ने पुलिस को कोरोना वॉरियर्स की उपाधि दी.

नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान दिल्ली पुलिस ने अपनी कार्य प्रणाली से आम जनता की सोच बदल कर रख दी है. आज हर कोई दिल्ली पुलिस की तारीफ करते नहीं थक रहा है. लॉकडाउन के दौरान दिल्ली पुलिस का मानवीय चेहरा लोगों को नजर आया. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम दिल्ली के रोहिणी जिला के अंतर्गत आने वाले बेगमपुर थाना क्षेत्र पहुंची. जहां पर टीम ने आम जनता से जाना की उनकी सोच दिल्ली पुलिस के प्रति पहले के मुकाबले कितनी बदली है.

लॉकडाउन के बाद दिल्ली पुलिस के प्रति कैसे बदली लोगों की सोच

जमीनी स्तर पर की लोगों की मदद

कोरोना संक्रमण ने आज लोगों की दिल्ली पुलिस के प्रति भावना को बदल दिया है. लॉकडाउन के दौरान तमाम सिविक एजेंसियों ने आमजन की सेवा में अपनी जान को जोखिम में डालकर डटे रहे. इसी फेहरिस्त में दिल्ली पुलिस का भी एक नया रंग और रूप देखने को मिला. दिल्ली पुलिस ने जमीनी स्तर पर उतरकर लोगों की मदद की और लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को खाना खिलाया.

पुलिस ने साबिक किया अपना नारा

दिल्ली पुलिस लोगों पहले ही सुर्खियों में रहती थी. वह आज लोगों की मदद के लिए जानी जाने लगी है. लॉकडाउन के मुश्किल दौर में पुलिस ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए कई ऐसे काम किए जो वाकई में सराहनीय थे. साथ ही दिल्ली पुलिस का नारा शांति सेवा और न्याय को भी साकार साबित कर दिया.


दिल्ली पुलिस की जमकर सराहना की

इसी मुद्दे को लेकर जब टीम ने आम जनता से यह जानने का प्रयास किया कि उन लोगों का दिल्ली पुलिस के प्रति क्या कहना है. और लॉकडाउन के दौरान दिल्ली पुलिस के प्रति उन लोगों का नजरिया कितना बदला. तो जनता ने दिल्ली पुलिस की जमकर सराहना की और लॉकडाउन के दौरान दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली पर जमकर प्रशंसा भी की. ज्यादातर लोगों का यही कहना था कि लॉकडाउन के बाद दिल्ली पुलिस ने अपनी ड्यूटी और कर्तव्य को निष्ठा के साथ पूरा कर लोगों की सोच ही बदल कर रख दी है. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर किसी ने कहा कि जो लोग दिल्ली पुलिस से कभी डरा करते थे, आज वही लोग दिल्ली पुलिस को अपना दोस्त मानने लगे हैं. शायद इसी का नतीजा है कि लॉकडाउन के बाद जगह-जगह दिल्ली पुलिस के स्वागत समारोह की तस्वीर भी देखने को मिली. और लोगों ने पुलिस को कोरोना वॉरियर्स की उपाधि दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.