नई दिल्ली: गुरुवार शाम दिल्ली-एनसीआर का मौसम का मिजाज अचानक से बदल गया. इस बदलते हुए मौसम के साथ सड़कों से लेकर आसमान तक धूल का गुबार उठ रहा था. इसी दौरान मूसलाधार बारिश और तेज आंधी के साथ कई इलाकों में ओले भी गिरे. वहीं शाम करीब 4 बजे अचानक से बदले मौसम से लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
हवाओं की गति रही 72 किमी प्रतिघंटा
दिल्ली-एनसीआर का मौसम गुरुवार दोपहर बाद करीब 4 बजे से बिगड़ गया था. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से धूल भरी तेज आंधी चलने लगी. उत्तर व उत्तर-पश्चिम दिशा से दिल्ली पहुंचने वाली हवाओं की गति 72 किमी प्रतिघंटा रही.
लोग रहे घरों में बंद
इसी बीच दिल्ली के कई इलाके जैसे मंगोलपुरी मे तेज हवाओं के साथ ओले भी गिरे. इसके चलते लोग अपने घरों में ही बंद रहे. अब एक तरफ जहां लोग कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन से परेशान हैं. वहीं अचानक बिन मौसम हुई इस बरसात ने भी आम लोगो की मुश्किलें ओर ज्यादा बढ़ा दीं हैं. हालांकि, लोगों को गर्मी से भी थोड़ी राहत जरूर मिली है.
मौसम विभाग की चेतावनी
आपको बता देंं कि पश्चिमी विक्षाेभ के कारण जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में गुरुवार काे कई इलाकाें में तेज हवा के साथ तेज बारिश हुई. माैसम विभाग ने अगले तीन दिनाें के लिए माैसम के ऐसे ही रहने की चेतावनी दी है.