नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की किराड़ी विधानसभा के प्रेम नगर-1 में इन दिनों जनता बेहाल नजर आ रही है. दरअसल, किराड़ी के मुबारकपुर से श्मशान घाट के सामने वाली रोड को स्थानीय विधायक ऋतुराज के द्वारा बनवाया गया था. लेकिन सड़क के बीच का एक हिस्सा नहीं बनवाया गया.
जिसकी वजह से सड़क अब तालाब बनती जा रही है, क्योंकि दोनो तरफ की सड़क ऊंची हो जाने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है, जिसकी वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
क्यों छोड़ा गया छोटा-सा टुकड़ा ?
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब दोनों तरफ की सड़क को बनवा दिया गया तो छोटा-सा टुकड़ा क्यों छोड़ा गया ? ऐसे में लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. स्थानीय लोगों ने कई बार विधायक ऋतुराज से शिकायत की लेकिन उनकी तरफ से सिर्फ आश्वासन देकर टाल दिया गया.
बता दें कि रोड नहीं बनने से क्षेत्र की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पानी लोगों के घरों के अंदर घुसने लगा है. लोगों को गंदे पानी से गुजरना पड़ रहा है. जिससे पैरों में इंफेक्शन का भी डर बना रहता है.
नहीं सुनती निगम पार्षद
स्थानीय लोग प्रेम नगर वार्ड 43 से निगम पार्षद उर्मिला चौधरी के पास भी कई बार जा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. स्थानीय निवासी राजंदी देवी का कहना है कि पार्षद के पास एक बार नहीं बल्कि 20 बार जा चुके हैं. साफ शब्दों में मना कर देती है और कहती है कि 'तुम्हें जहां जाना है जाओ, जब कर्मचारी आएंगे तो भेज देंगे. ज्यादा परेशान करोगे तो सफाई कर्मचारियों को नहीं भेजेंगे.
मच्छरों का आतंक
एक अन्य स्थानीय का कहना है कि सड़क के निर्माण को लेकर विधायक ऋतुराज के पास भी कई बार जा चुके हैं. दोनों तरफ सड़क ऊंची है, बीच में पानी भरा रहता है. बार-बार विधायक के पास जाते हैं और वो एक ही बात कहते हैं कि सड़क को जल्द बनवा देंगे. लेकिन अब लोगों को उनकी बातों पर भी विश्वास नहीं रहा. लोगों को लगता है कि अब उन्हें ऐसे ही गंदगी में रहने की आदत डालनी पड़ेगी, क्योंकि कहीं कोई सुनवाई करने वाला नहीं है.