नई दिल्ली: बादली विधानसभा के भलस्वा वार्ड की जेजे कॉलोनी में नगर निगम द्वारा बनाया हुआ एक सुलभ शौचालय लोगों के लिए मुसीबत बन गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कई सालों से खराब स्थिति में है. यहां पर असामाजिक तत्वों का आना-जाना लगा रहता है. कई बार स्थानीय निगम पार्षद को भी इसके बारे में लिखित शिकायत दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. स्थानीय लोगों का कहना है कि इसको तुड़वाकर यहां पर कोई आंगनबाड़ी या सरकारी डिस्पेंसरी बनाई जाए, जिससे कि लोगों को फायदा मिल सके.
जर्जर हालत में पड़े शौचालय को तोड़ा गया
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि कई बार स्थानीय निगम पार्षद विधायक को इसके बारे में कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं करता. स्थानीय लोगों का आरोप है कि लिखित शिकायत देने के बाद भी इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई. निगम पार्षद को भी इसके बारे में कहा गया है, तो उन्होंने कहा था कि 15 दिनों के अंदर इस पर कार्रवाई हो जाएगी, लेकिन 2 महीने बीत जाने के बाद भी यहां पर कुछ नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली CM से मुलाकात पर बोले टिकैत- नहीं पता केजरीवाल ने हमें बुलाया है
डिस्पेंसरी बनाने की जनप्रतिनिधियों से की मांग
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पूरी तरीके से जर्जर पड़े सुलभ शौचालय में असामाजिक तत्वों का आना-जाना लगा रहता है, जिसकी वजह से हम काफी परेशान हैं. हम चाहते हैं कि यहां पर इसको तोड़ दिया जाए और यहां साफ-सफाई रहे या फिर सरकार की तरफ से डिस्पेंसरी, आंगनबाड़ी या फिर कुछ और ऐसी सुविधा हो, जिससे कि स्थानीय लोगों को फायदा मिल सके.