नई दिल्ली: किराड़ी इलाके के इंदर एनक्लेव में लोग गंदगी से परेशान हैं. इस समस्या को लेकर इलाके के लोगों ने कई बार पार्षद साहिबा को शिकायत भी की. बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हुई.
स्थानीय लोग MCD के कर्मचारियों से परेशान
25 दिनों से फैली गंदगी से यहां के निवासी तंग आ चुके हैं. स्थानीय लोगों ने दिहाड़ी पर मजदूर लगाकर नाली को साफ करवाया, लेकिन नाली का गंदगी गली में 25 दिनों से पड़ा है, जिसे एमसीडी के कर्मचारी उठाने नहीं आए.
शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
स्थानीय निवासी कहते हैं कि इंदर एनक्लेव की सड़कों और गलियों में MCD साफ-सफाई के मामले में नाकाम साबित होती नजर आ रही है. इंदर एनक्लेव इलाके में चारों ओर गंदगी ही गंदगी फैली हुई है. कई बार स्थानीय लोगों ने निगम पार्षद सोना रंजीत चौधरी को शिकायत भी कि बावजूद इसके क्षेत्र में साफ सफाई नहीं हुई.