नई दिल्लीः भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप बदस्तूर जारी है. जिसको लेकर देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन है. इस बीच मुस्लिम समुदाय का पावन पर्व रमजान का महीना भी शुरू हो गया है. एक तरफ लॉकडाउन तो दूसरी तरफ रमजान का महीना. लिहाजा पीएम मोदी भी यह अपील कर चुके हैं कि सभी लोग घर से इबादत करें और पहले से ज्यादा करें, ताकि जल्द ही दुनिया कोरोना मुक्त हो सके.
पीएम मोदी की अपील का पालन करते हुए तमाम मुस्लिम समुदाय के लोग घरों में ही मस्जिद बनाकर इबादत कर रहे हैं और देशभर में जारी लॉकडाउन का जिम्मेदारी से पालन कर रहे हैं. इस दौरान साफ-सफाई के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है.
इस बाबत लोगों का कहना है कि लॉकडाउन होने के कारण कुछ समस्याओं का सामना जरूर करना पड़ रहा है, लेकिन कोरोना के जंग में जब पूरा देश एकजुट होकर मुकाबला कर रहा है, तो ऐसे में हम भी लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. साथ ही इबादत में कामना कर रहे हैं कि जल्द से जल्द हमारा देश इस महामारी से मुक्त हो जाए.