ETV Bharat / state

संजय गांधी अस्पताल में पुलिस प्रशासन के खिलाफ लोग आक्रोशित - People shouted slogans in Sanjay Gandhi Hospital

मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल में बुधवार को मृत महिला के परिजनों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. उनका आरोप है कि पुलिस मामले में जांच में लापरवाही दिखा रही है.

Outrage against the police
पुलिस के खिलाफ आक्रोश
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 1:24 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल में बुधवार को पुलिस प्रशासन के खिलाफ लोगों में गुस्सा दिखाई दिया. नांगलोई इलाके में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद परिजनों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. परिजनों का आरोप है कि पुलिस इस मामले में लापरवाही कर रही है. उन्होंने शव लेने से भी इनकार कर दिया.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में मीट कारोबारी की गोली मारकर हत्या

परिजनों ने शव लेने से किया इनकार

दरअसल 23 मार्च को दिल्ली के नांगलोई में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. महिला की पहचान ज्योति के रूप में हुई है. पुलिस ने मृतक महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए परिजनों को सौंपा, लेकिन परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस का कहना है कि शव का अंतिम संस्कार करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस की कार्यशैली से नाराज़ परिजनों ने संजय गांधी अस्पताल में ही पुलिस के खिलाफ अपना रोष प्रकट करते हुए नारेबाजी की और पुलिस से शव लेने से इनकार कर दिया.

ये भी पढ़ें- प्रगति मैदान के पास मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, दोनों के पैर में लगी गोली

23 मार्च को नांगलोई इलाके में ज्योति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. जिसके बाद से महिला के घर वाले ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. हालांकि पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. जबकि परिवार का आरोप है कि पुलिस इस मामले में ढुलमुल रवैया अपना रही है.

नई दिल्ली: दिल्ली के मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल में बुधवार को पुलिस प्रशासन के खिलाफ लोगों में गुस्सा दिखाई दिया. नांगलोई इलाके में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद परिजनों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. परिजनों का आरोप है कि पुलिस इस मामले में लापरवाही कर रही है. उन्होंने शव लेने से भी इनकार कर दिया.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में मीट कारोबारी की गोली मारकर हत्या

परिजनों ने शव लेने से किया इनकार

दरअसल 23 मार्च को दिल्ली के नांगलोई में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. महिला की पहचान ज्योति के रूप में हुई है. पुलिस ने मृतक महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए परिजनों को सौंपा, लेकिन परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस का कहना है कि शव का अंतिम संस्कार करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस की कार्यशैली से नाराज़ परिजनों ने संजय गांधी अस्पताल में ही पुलिस के खिलाफ अपना रोष प्रकट करते हुए नारेबाजी की और पुलिस से शव लेने से इनकार कर दिया.

ये भी पढ़ें- प्रगति मैदान के पास मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, दोनों के पैर में लगी गोली

23 मार्च को नांगलोई इलाके में ज्योति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. जिसके बाद से महिला के घर वाले ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. हालांकि पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. जबकि परिवार का आरोप है कि पुलिस इस मामले में ढुलमुल रवैया अपना रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.