नई दिल्ली: दिल्ली की नार्थ रोहिणी पुलिस ने लूट के एक मामले को महज कुछ ही घंटे में सुलझाते हुए ऑपरेशन पराक्रम के तहत तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई स्कूटी और अपराध में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है.
दरअसल, रोहिणी जिले में चल रहे ऑपरेशन पराक्रम के तहत क्षेत्र में स्नैचिंग, डकैती और ऑटो लिफ्टिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए नॉर्थ रोहिणी एसएचओ के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी. रोहिणी के एडिशनल डीसीपी पंकज कुमार ने बताया कि 7 जून को शिकायतकर्ता सिराजुद्दीन ने नॉर्थ रोहिणी थाने में लूट के संबंध में एक शिकायत दर्ज कराई थी.
पीड़ित के अनुसार, दोपहर करीब 1:20 बजे वह दिल्ली के नाहरपुर स्थित पीएनबी बैंक में दुकान का कलेक्शन जमा करने जा रहा था. इसी बीच जब वह रोहिणी सेक्टर 7 पंहुचा तो वहां पर पीछे से दो व्यक्ति आए. इनमें से एक ने उसे पकड़ लिया और दूसरे ने उसकी आंखों में लाल मिर्च का पाउडर डाल दिया.
इसके बाद बदमाशों ने उसकी स्कूटी छीनकर फरार हो गए. पीड़ित युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. एसीपी के सुपरविजन और नार्थ रोहिणी सएचओ नेतृत्व में इंस्पेक्टर दीपक, एसआई मनोज हेड कॉन्स्टेबल अमित, हेड कॉन्स्टेबल नितिन, हेड कॉन्स्टेबल पुनीत और संदीप की एक टीम का गठन किया गया.
जांच के दौरान टीम ने दुकान के मालिक व सह कर्मचारियों से पूछताछ की. साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों और विभिन्न रास्तों की जांच कर उनका विश्लेषण किया गया. जांच के दौरान खुलासा हुआ कि घटना से एक दिन पूर्व पीड़ित के सह-कर्मचारी गौरव ने घटना से पहले सेक्टर-8 और 9 का दौरा किया था. टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर आरोपी की घटनास्थल पर मौजूदगी पाई गई. इसके बाद गौरव की तलाश की गई और आखिरकार देर रात उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया.
पूछताछ में उसने अपराध में अपनी संलिप्तता कबूल की, जिसके बाद उसके कब्जे से लूटी गई स्कूटी की आरसी व चाबी बरामद कर ली गई है. साथ ही उसने अपने साथी रोहताश और सूरज की संलिप्तता का भी खुलासा किया. आरोपी गौरव की निशानदेही पर रोहताश और सूरज को गिरफ्तार कर लिया गया. जिले के एडिशनल डीसीपी पंकज कुमार ने बताया कि आरोपी गौरव लाडवाल ने खुलासा किया कि उसने अपने सहयोगी रोहताश और सूरज के साथ मिलकर रोहिणी एंटरप्राइजेज की दुकान की नकदी को लूटने की योजना बनाई थी. आमतौर पर नकदी को बैंक में जमा करने के लिए कर्मचारी जाता था और पैसे डिक्की में रखे रहता था.
इसी को ध्यान में रखकर जब सिराजुद्दीन अपनी स्कूटी से बैंक में पैसे जमा करने जा रहा था तो उन्होंने पीछे से उसे पकड़ लिया और आंखों में लाल मिर्च डल दिया. इसके बाद वे स्कूटी छीन कर मौके से फरार हो गए. फिलहाल तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.