नई दिल्ली: राजधानी में मानसून (Delhi Mansoon) को लेकर नगर निगम ने कमर कस ली है. इसको लेकर उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर (North MCD mayor) जय प्रकाश (Jay Prakash) लगातार निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक (Review meeting corporation officials) कर रहे हैं. इसी कड़ी में रोहिणी जोन (Rohini zone) में निगम अधिकारियों के महापौर जय प्रकाश ने समीक्षा बैठक की.
इस दौरान खासतौर पर किराड़ी में होने वाले जलभराव (Waterlogging) के मुद्दे पर चर्चा की गई. बैठक के दौरान एमसीडी के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग, DUSIB विभाग, बाढ़ नियंत्रण विभाग और जल बोर्ड के अधिकारी भी मौजूद रहे. बैठक के दौरान महापौर जय प्रकाश ने सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि मॉनसून के दौरान किराडी क्षेत्र में कहीं पर भी जलभराव की समस्या न आए. उन्होंने अधिकारियों को जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए सभी उपाय करने के निर्देश दिए, ताकि नागरिकों को किसी तरह की समस्या न हो.
जय प्रकाश ने दिल्ली सरकार के अधिकारियों को भी सभी नालों की साफ-सफाई को लेकर समय पर काम करने की बात कही. महापौर ने कहा कि एमसीडी ने मानसून से ही सभी तैयारियां शुरू कर दी है. निगम के अंतर्गत आने वाले सभी नालियों की साफ-सफाई समय पर की जा रही है. दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले नालियों की सफाई संबंधित विभाग समय पर कर देता है, तो दिल्ली में जलभराव की स्थिति नहीं बनेगी.
ये भी पढ़ें-कोरोनिल दवा का झूठा प्रचार करने के खिलाफ दायर याचिका पर बाबा रामदेव को नोटिस