नई दिल्ली: देशव्यापी लॉकडाउन का असर सबसे ज्यादा गरीब लोगों और मजदूर तबके पर पड़ा है. लॉकडाउन को करीब 2 सप्ताह का समय हो चुका है, जिसकी मार गरीब लोगों पर पड़ रही है.
इससे परेशान होकर गरीब मजदूर लोग इकट्ठा होकर राशन की मांग के लिए आदर्श नगर विधायक पवन शर्मा के घर पर पहुंचे, लेकिन विधायक लोगों की भीड़ देखकर घर से बाहर नहीं निकले. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए भीड़ को तितर-बितर किया.
गरीब लोगों का आरोप है कि उन्हें देखकर विधायक ने दरवाजे बंद करवा लिए. उनका कहना है कि घर में छोटे-छोटे बच्चे हैं. लॉकडाउन की वजह से घरों में खाना नहीं है. राशन कार्ड से खाने का सामान नहीं मिल रहा है, जबकि दिल्ली सरकार 1 महीने का टेंपरेरी राशन कार्ड बनाने की बात भी कर रही है.
'नहीं मिल रहा राशन'
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि विधायक ने उनसे कहा था कि जिसके पास आधार कार्ड है उसे भी राशन मिल सकता है, लेकिन न तो इन लोगों का नया टेंपरेरी राशन कार्ड बन रहा है और न ही आधार कार्ड से खाने के लिए राशन मिल रहा है.
'स्कूल जाने की देते हैं सलाह'
आरोप है कि जब ये लोग विधायक के पास जाते हैं तो वो इन्हें स्कूलों में जाने की सलाह देते हैं. स्कूलों से भर पेट खाना नहीं मिल रहा है, जिसके बाद ये लोग इकट्ठा होकर अपने विधायक के पास पहुंचे. जहां इन्हें देखते ही विधायक के लोगों ने दरवाजे बंद कर दिए. घंटों तक लोग विधायक का इंतजार करते रहे, लेकिन ना तो विधायक बाहर आए ना ही उनका कोई जवाब आया.
ये लोग विधायक का इंतजार करने के बाद प्रदर्शन करने लगे, तो पुलिस ने आकर हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया.