नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वालों को सबक सिखा रही है. बाहरी उत्तरी जिले के नरेला एनआईए थाना पुलिस ने नरेला 80 फुट रोड पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों से पूछताछ शुरू की. चेकिंग अभियान के दौरान डीसीपी राजीव रंजन सिंह भी मौजूद रहे.
जो लोग किसी वजह के घर से बाहर निकले थे और उन पर पास नहीं था, ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई. वहीं इस दौरान एक गाड़ी चालक दिल्ली पुलिस को ही कानून का पाठ पढ़ाने लगा. पीकेट पर मौजूद नरेला NIA थाना SHO अशोक कुमार ने युवक से फाइन भरने को कहा तो युवक मीडिया से गुहार लगाने लगा और कहा कि यह दिल्ली पुलिस की गुंडागर्दी है. हालांकि बाद में युवक ने अपनी गलती मानी और दो हजार का फाइन भर कर उसे जाना पड़ा. अब ऐसे में राजधानी दिल्ली के नागरिकों को भी दिल्ली पुलिस का साथ देना चाहिए.
दो हजार की गई चालान की रकम
राजधानी दिल्ली में कोविड-19 लगातार अपने पैर पसार रहा है, जिसके चलते दिल्ली पुलिस काफी सक्रिय है और लोगों को लगातार जागरूक भी कर रही है. राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के उल्लंघन करने वालों के चालान की रकम दो हजार हो गई है, लेकिन उसके बावजूद भी लोग लगातार नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.