नई दिल्ली: दिल्ली देहात के नरेला इलाके मे अब एजूकेशन हब बनने जा रहा है, इसके लिए डीडीए ने 181 एकड़ जमीन एजुकेशन हब के नाम पर दी है. यहां पर सात सरकारी यूनिवर्सिटीज और शिक्षण संस्थान तैयार किए जाएंगे, इन यूनिवर्सिटीज और संस्थानों की जरूरत और मांगों को ध्यान में रखते हुए नरेला में पहले से बने करीब 1100 फ्लैट भी आवंटित किए गए हैं. इस कदम से नरेला सब सिटी में तेजी से विकास होने की उम्मीद जताई जा रही है. साथ ही डीडीए अपनी स्कीमो के माध्यम से जमीन और फ्लैटों के जरिए राजस्व के तौर पर लगभग 1300 करोड रुपए इकट्ठे किए जाएंगे.
जब से नरेला में एजुकेशन हब बनाने की तैयारी के लिए दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने काम करने की पहल शुरू की है, उसके बाद से पिछले करीब डेढ़ साल में डीडीए अपनी परियोजनाओं के आधार पर बिना बिके 8000 फ्लैट बेचने में कामयाब रहा है. एलजी ने बीते साल अक्टूबर 2022 में अधिकारियों के साथ बैठक कर सख्ती से साथ यह निर्देश दिए थे, कि नरेला में पहले से जारी विकास कार्यों जैसे आवासीय परिसर, अस्पताल, जेल ओर कोर्ट के निर्माण के साथ साथ नरेला सब सिटी को एक एजुकेशन हब के तौर पर भी विकसित करने की पहल करने चाहिए. इससे यूनिवर्सिटीज और अन्य शैक्षणिक संस्थाओं को शहर में अपने नए कैंपस बनाने में भी मदद मिलेगी और नरेला में बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए भी बढ़ावा मिलेगा.
एलजी ने इस मुद्दे पर यूनिवर्सिटी और संस्थाओं के साथ कई बैठकर भी की, जिसमें सभी एजेंसियों ने अपनी लंबित मांगे भी उनके सामने रखी. जिसपर डीडीए ने तेजी से काम करते हुए रिकॉर्ड टाइम में जमीनों का अलॉटमेंट किया. जिससे अब नरेला को नई दिशा और दशा मिलेगी और लोगो के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.
किस संस्थान को मिलेगी कितनी जमीन ...
- इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर विमेन (IGDTUW) के लिए 50 एकड़
- दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) के लिए 47.46 एकड़
- गुरु गोबिंद सिंह इंद्र यूनिवर्सिटी (GGSIPU) के लिए 22.43 एकड़
- इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (IIIT- D) के लिए 20 एकड़
- दिल्ली फार्मास्यूटिकल्स साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी (DPSRU) के लिए 16.73 एकड़
- दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी (DeTU) के लिए 12.69 एकड़
- दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता यूनिवर्सिटी के लिए 10 एकड़
यह भी पढ़ें- डीडीए फ्लैटों का ई ऑक्शन शुरू, 2093 फ्लैटों की नीलामी के लिए 3055 लोगो ने किया आवेदन